उत्तराखंड पटवारी /लेखपाल परीक्षा – 2016
Uttarakhand Patwari / Lekhpal Exam – 2016
Q1.जिस प्रकार बीज संबंधित है ‘पौधा’ से उसी प्रकार ‘कली’ संबंधित है…….. से –
(A) पत्ती
(B) फल
(C) फूल
(D) जड़
Q2.जिस प्रकार ‘DA’ संबंधित है ‘IF’ से उसी प्रकार ‘NK’ संबंधित है……….. से –
(A) SP
(B) PS
(C) PR
(D) SR
Q3.दिए गए श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा – 7, 6, 10, 27, 104, (?)
(A) 520
(B) 525
(C) 523
(D) 515
Q4.दिए गए श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा- 1,4,9,16,25 (?)
(A) 28
(B) 32
(C) 36
(D) 49
Q5.दिए गए श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा- OAC, PBD, QCE, RDF, (?)
(A) SGH
(B) SEG
(C) SHI
(D) SIJ
Q6.भारतीय मानक समय का निर्धारण किस देशांतर रेखा से होता है-
(A) 82.5° पूर्व
(B) 89.9° पश्चिम
(C) 87.54° पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं
Q7. ‘पाक जल संधि’ का संबंध है –
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और बांग्लादेश
(C) भारत और श्रीलंका
(D) भारत और नेपाल
Q8.एसo टीo पीo विचारधारा में ‘एस’ का तात्पर्य है –
(A) समाज
(B) खंडीयकरण
(C) सेक्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q9.कौन-सा ऑपरेशन ‘उत्तराखंड‘ से संबंधित है –
(A) ऑपरेशन केदार
(B) ऑपरेशन बद्री
(C) ऑपरेशन चोटी
(D) ऑपरेशन सूर्य होप
Q10.कौन-सा शहर कांच कुटीर उद्योग के लिए प्रसिद्ध है –
(A) हरिद्वार
(B) देहरादून
(C) फिरोजाबाद
(D) वाराणसी
Q11.आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम किस वर्ष में पारित हुआ-
(A) 2011
(B) 2015
(C) 2010
(D) इनमें से कोई नहीं
Q12.निम्न में कौन-सा / से कथन सत्य है –
(A) लोकपाल एवं लोकायुक्त अधिनियम भारत में 2013 में लागू हुआ
(B) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम वर्ष 2013 में पारित हुआ
(C) A और B दोनों सत्य हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
Q13.भारत में……….. 1 जनवरी, 1994 से लागू हुआ –
(A) राष्ट्रीय आयोग
(B) उपभोक्ता आयोग
(C) राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग
(D) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
Q14.अत्म नियमन का सिद्धांत संबंधित है –
(A) राज्य क्षेत्राधिकारी से
(B) मान्यता से
(C) उत्तराधिकार से
(D) इनमें से कोई नहीं
Q15. ………. ने भारतीय संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) के प्रारूप को बनाया था –
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहर लाल नेहरु
(C) वल्लभ भाई पटेल
(D) बीo आरo अंबेडकर
Q16.एक पुरुष का परिचय कराते हुए एक महिला ने कहा, ‘इनकी पत्नी मेरे पिता की इकलौती पुत्री है।’ इस महिला से पुरुष का क्या संबंध है-
(A) पति
(B) ससुर
(C) भाई
(D) मामा
Q17.शिल्पी का परिचय कराते हुए ऋचा ने कहा, ‘यह मेरे पिता की इकलौती पुत्री की इकलौती पुत्री है।’ शिल्पी से ऋचा का क्या संबंध है-
(A) चाची
(B) चचेरी बहन
(C) भतीजी
(D) माता
Q18.x का मान………. है –
(A) 222
(B) 220
(C) 164
(D) 136
Q19.बुद्ध के जीवन का संबंध किस राज्य से था –
(A) दिल्ली
(B) कोसल
(C) मगध
(D) B और C दोनों
Q20.अध्यक्ष सदन के किसी भी सदस्य को बोलने से रोक सकता है और अन्य किसी सदस्य को बोलने दे सकता है। यह घटना कहलाती है –
(A) बैठ जाना
(B) मर्यादा
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं