उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा 21 March 2021 को Uttarakhand Lecturer Screening Exam Answer Key की परीक्षा आयोजित की गयी Uttarakhand Lecturer Screening Exam की Answer Key हमारी Website पर उपलब्ध है।


Exam Paper: UKPSC Lecturer Screening Exam 2021
Exam Post : Lecturer (प्रवक्ता)
Exam Organiser: UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission)
Exam Date: 21/02/2021 (10 Am to 12 Pm)
Total Question: 150
Set – D


Section – 1 (खण्ड -1)

1.Shala Darpan project is related to
(a) Central Schools
(b) Jawahar Navodaya Schools
(c) Rajiv Gandhi Navodaya Schools
(d) Model Schools

‘शाला दर्पण’ परियोजना का संबंध है
(a) केन्द्रीय विद्यालयों से
(c) राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों से
(b) जवाहर नवोदय विद्यालयों से
(d) आदर्श विद्यालयों से

2.Under which Clause of RTE Act, 25% seats reserved for Economically Backwarded Children in Non-Aided Private Schools ?
(a) 12(1)C
(b) 12(1)B
(c) 12(1)A
(d) None of these

आर.टी.ई. एक्ट की किस धारा के अन्तर्गत गैर-सहायता प्राप्त निजी विद्यालयों के 25% स्थान आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों हेतु आरक्षित हैं ?
(a) 12 (1) C
(b) 12 (1) B
(c) 12 (1)A
(d) इनमें से कोई नहीं

3.Digital Gender Atlas is related to the girls of
(a) Scheduled Caste
(b) Scheduled Tribes
(c) Muslim Community
(d) All of these

डिजिटल जेण्डर एटलस बालिकाओं से संबंधित है
(a) अनुसूचित जाति के
(b) अनुसूचित जनजाति के
(c) मुस्लिम समुदाय के
(d) ये सभी से

4. Jawahar Navodaya Vidyalaya’ was established for the recommendation of
(a) National Education Policy 1986
(b) Education Commission
(c) Secondary Education Commission
(d) Secondary Education Commission

‘जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना के सिफारिश का आधार था
(a) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986
(b) शिक्षा आयोग
(c) माध्यमिक शिक्षा आयोग
(d) पिछड़ा वर्ग आयोग

5.Who was the Chairman of Secondary Education Commission ?
(a) Dr. Radha Krishnan
(b) L.S. Mudaliyar
(c) D.S. Kothari
(d) K.G. Saiyadan

माध्यमिक शिक्षा आयोग के अध्यक्ष थे
(a) डॉ. राधाकृष्णन्
(b) एल.एस. मुदालियर
(c) डी.एस. कोठारी
(d) के.जी. सैय्यदन

6.Radha Krishnan Commission was mainly related to the
(a) Teacher Education
(b) Women Education
(c) Higher Education
(d) Technical Education

राधाकृष्णन् आयोग का मुख्य संबंध था
(a) अध्यापक शिक्षा
(b) महिला शिक्षा
(c) उच्च शिक्षा
(d) तकनीकी शिक्षा

7.Independent Regulatory Authority for Higher Education was established recommendation of
(a) U.G.C.
(b) N.K.C.
(c) A.I.C.T.E.
(d) N.C.T.E.

इण्डिपेन्डेन्ट रेग्यूलेटरी अथॉरिटी फॉर हायर एजुकेशन की स्थापना की सिफारिश की थी।
(a) यू.जी.सी. ने
(b) एन.के.सी. ने
(c) ए.आई.सी.टी.ई. ने
(d) एन.सी.टी.ई. ने

8.To whom, the credit is given first to indicate the need of higher Education in the villagers ?
(a) Ram Murti Committee
(b) National Education Policy
(c) Education Commission
(d) University Education Commission

ग्रामों में उच्च शिक्षा की आवश्यकता को सर्वप्रथम इंगित करने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(a) राममूर्ति समिति
(b) राष्ट्रीय शिक्षा नीति
(c) शिक्षा आयोग
(d) विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग

9. Main focus area of N.C.T.E. is –
(a) School Education
(b)Teacher Education
(c) Elementary Education
(d) Secondary Education.

एन.सी.टी.ई. का मुख्य कार्यक्षेत्र है
(a) विद्यालयी शिक्षा
(b) शिक्षक शिक्षा
(c) प्रारम्भिक शिक्षा
(d) माध्यमिक शिक्षा

10.Chairman of National Knowledge Commission was
(a) Dr. Murli Manohar Joshi
(b) Smt. Smriti Irani
(c) Sam Pitroda
(d) None of these

राष्ट्रीय ज्ञान आयोग के अध्यक्ष थे
(a) डॉ. मुरली मनोहर जोशी
(b) श्रीमती स्मृति इरानी
(c) सैम पित्रोदा
(d) इनमें से कोई नहीं

error: Content is protected !!