Skip to content

Uttarakhand FRO Exam Answer Key 28 November 2021

  • by

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UTTARAKHAND PUBLIC SERVICE COMMISSION) द्वारा आयोजित FRO (वन रेंज अधिकारी) की परीक्षा का आयोजन 28 November 2021 को किया गया। इस पोस्ट में आज हुए प्रश्नपत्र कि उत्तरकुंजी उपलब्ध है।
Uttarakhand Public Service Commission (UTTARAKHAND PUBLIC SERVICE COMMISSION) conducted the FRO (Forest Range Officer ) exam on 28 November 2021. In this post the answer key of today’s question paper is available.


परीक्षा (Exam) : FRO Forest Range Officer 
परीक्षा आयोजक (Organized) : UTTARAKHAND PUBLIC SERVICE COMMISSION
कुल प्रश्न (Number of Question): 150
Paper Set: A
Paper Language: Hindi/English


Uttarakhand FRO Exam Answer Key 28 November 2021


खण्ड-1 (सामान्य अध्ययन)

Q1. राज्य सभा के सदस्य ____की अवधि के लिए चुने जाते हैं।
(a) 8 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 5 वर्ष

Q2. निम्न में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद वयस्क-मताधिकार से सम्बंधित है ?
(a) अनुच्छेद 322
(b) अनुच्छेद 324
(c) अनुच्छेद 325
(d) अनुच्छेद 326

Q3. भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निम्न में से कौन सा आदेश अवैध रूप से निरोध किये जाने के मामले में जारी किया जाता है ?
(a) बन्दी प्रत्यक्षीकरण .
(b) परमादेश
(c) प्रतिषेध
(d) अधिकार-पृच्छा

Q4. भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची के अन्तर्गत पंचायतों के लिए कितने विषय सूचीबद्ध किये गये हैं ?
(a) 18 विषय
(b) 28 विषय
(c) 19 विषय
(d) 29 विषय

Q5. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(a) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
(b) राज्य के राज्यपाल
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) राज्य के मुख्यमंत्री

Q6. निम्न में से भारतीय संविधान का कौन सा भाग अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा की अभिवृद्धि के लिए राज्य के उत्तरदायित्व का वर्णन करता है ?
(a) मौलिक अधिकार
(b) मौलिक कर्तव्य
(c) राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्त
(d) संविधान की प्रस्तावना

Q7. भारत के राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग प्रस्ताव पर संसद के किसी सदन के कितने सदस्यों के हस्ताक्षर आवश्यक हैं ?
(a) एक-चौथाई सदस्य
(b) एक-तिहाई सदस्य
(c) दो-तिहाई सदस्य।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. पंचायती राज से सम्बन्धित निम्नलिखित समितियों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
(i) जी.वी.के. राव समिति
(ii) एल.एम. सिंघवी समिति
(iii) बलवन्त राय मेहता समिति
(iv) अशोक मेहता समिति
नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
(a) (ii), (iii), (i) एवं (iv)
(b) (i), (iii), (iv) एवं (ii)
(c) (iii), (iv), (i) एवं (ii)
(d) (iv), (iii), (ii) एवं (i)

Q9. निम्न में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है ?
(a) अनुच्छेद 210
(b) अनुच्छेद 217
(c) अनुच्छेद 212
(d) अनुच्छेद 213

Q10. निम्न में से किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना में संशोधन किया गया ?
(a) 44वाँ संशोधन अधिनियम
(b) 42वाँ संशोधन अधिनियम
(c) 56वाँ संशोधन अधिनियम
(d) 73वाँ संशोधन अधिनियम

Q11. भारतीय संविधान में विधि का शासन’ निम्न में से किस अनुच्छेद में निहित है ?
(a) अनुच्छेद 13
(b) अनुच्छेद 14
(c) अनुच्छेद 15
(d) अनुच्छेद 16

Q12. निम्न में से कौन सा संवैधानिक संशोधन भारत में मतदान की आयु को कम करने से सम्बंधित है ?
(a) 61वाँ संशोधन
(b) 51वाँ संशोधन
(c) 41वाँ संशोधन
(d) 71वाँ संशोधन

Q13. भारत में मरुस्थल वृक्षारोपण एवं अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(a) जयपुर
(b) कोटा
(c) झालावाड़
(d) जोधपुर

Q14. भारत में निम्नलिखित राज्यों में कौन अभ्रक का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) झारखण्ड

Q15. निम्नलिखित वर्षों में से किसमें भारत के राज्य पुनर्गठन आयोग’ की स्थापना की गई ?
(a) 1953
(b) 1956
(c) 1957
(d) 1960

Q16. निम्न में से कौन सा भारत में प्रथम राज्य है जो अपने सकल घरेलू उत्पाद की गणना में सकल पर्यावरण उत्पाद का उपयोग करेगा ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) उत्तराखण्ड
(d) केरल

Q17. 6 फरवरी, 2018 को निर्गत ‘भारत में वनों की स्थिति रिपोर्ट 2017’ के अनुसार देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत वनों के अन्तर्गत है ?
(a) 18.32 प्रतिशत
(b) 19.54 प्रतिशत
(c) 21.54 प्रतिशत
(d) 23.54 प्रतिशत

Q18. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अनुसूचित जातियों की जनसंख्या नहीं पाई जाती है ?
(a) सिक्किम
(b) नागालैण्ड
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) गोवा

Q19. भारत में जनसंख्या विस्फोट सम्बद्ध है :
(a) उच्च जन्म-दर तथा निम्न मृत्यु-दर से
(b) उच्च जन्म-दर तथा उच्च मृत्यु-दर से
(c) निम्न जन्म-दर तथा उच्च मृत्यु-दर से
(d) निम्न जन्म-दर तथा निम्न मृत्यु-दर से

Q20. भारत की समुद्री तटरेखा की कुल लम्बाई कितनी है ?
(a) 7016.6 कि.मी.
(b) 7516.6 कि.मी.
(c) 7716.6 कि.मी.
(d) 7216.6 कि.मी.

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

3 thoughts on “Uttarakhand FRO Exam Answer Key 28 November 2021”

    1. आयोग द्वारा दिया गया उत्तर ही माना जायेगा इसमें|इसका उत्तर अभी नहीं दे सकते है हम|

Comments are closed.

error: Content is protected !!