UTET Exam Paper 2 (Social Studies) Answer Key: 24 March 2021


उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 24 March 2021 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा आयोजित की गयी। UTET Exam Paper 2 – 2021 (सामाजिक अध्ययन/ Social Studies) Answer Key हमारी website पर उपलब्ध है।


Exam: UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
Organized by: UBSE
Exam Date: 24 March 2021
Total Questions: 30
Total Time: 2:30 hrs
Paper Language: Hindi/English
Paper Set: – D


Q91. सर्वप्रथम संसदात्मक सरकार किस देश में आरम्भ की गयी?
(A) स्विट्जरलैण्ड में
(B) ग्रेट ब्रिटेन (यू.के.) में
(C) बेल्जियम में
(D) फ्रांस में

Q92. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राष्ट्रपति को दिया गया परामर्श :
(A) बाध्यकारी है
(B) बाध्यकारी नहीं है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) न तो (A) और न (B)

Q93. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने “संविधान के आधारभूत ढाँचे” के सिद्धान्त को स्पष्ट किया :
(A) गोलकनाथवाद 1967 में
(B) केशवानन्द भारती वाद 1973 में
(C) शंकरी प्रसाद वाद 1951 में
(D) सज्जन सिंह वाद 1965 में

Q94. भारत में किस तिथि को सूचना का अधिकार’ लागू किया गया था?
(A) दिसम्बर 23, 2004
(B) मई 11, 2005
(C) जून 05, 2005
(D) अक्टूबर 12, 2005

Q95. संसद में उत्तराखण्ड के कितने सदस्य प्रतिनिधित्व करते हैं?
(A) 03
(B) 5
(C) 08
(D) 12

Q96. भारतीय संविधान का निम्न में से कौन सा अनुच्छेद नई अखिल-भारतीय सेवाओं से सम्बन्धित है?
(A) अनुच्छेद 249
(B) अनुच्छेद 252
(C) अनुच्छेद 312
(D) इनमें से कोई नहीं

Q97. उत्तराखण्ड के राज्यपाल द्वारा आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने सदस्यों को राज्य विधानसभा के लिये मनोनीत किया जाता है?
(A) 01
(B) 02
(C) 03
(D) इनमें से कोई नहीं

Q98. एक ग्राम प्रधान बनने हेतु न्यूनतम आयु क्या है?
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष

Q99. 74 वें संविधान संशोधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत नगरीय क्षेत्र के प्रशासन को कितने भागों में बाँटा गया है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Q100. पंचायत राज संस्थाओं में प्रारम्भ में महिलाओं को कितना प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया गया था?
(A) 30%
(B) 33%
(C) 40%
(D) 50%

error: Content is protected !!