उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड (UTTARAKHAND BOARD OF SCHOOL EDUCATION) द्वारा आयोजित UTET की परीक्षा का आयोजन 26 November 2021 को किया गया। इस पोस्ट में आज हुए प्रश्नपत्र Science/ विज्ञान कि उत्तरकुंजी को उपलब्ध है।
The UTET exam conducted by the Uttarakhand School Education Board (UTTARAKHAND BOARD OF SCHOOL EDUCATION) was conducted on 26 November 2021. In this post the answer key of today’s question paper Child Development & Pedagogy is available.


परीक्षा (Exam) : UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UTTARAKHAND BOARD OF SCHOOL EDUCATION
कुल प्रश्न (Number of Question): 30
Paper Set: B
Paper Language: Hindi/English


Uttarakhand TET Exam Paper 2 Science Answer Key: 26 November 2021


121. निम्न में से कौन विज्ञान शिक्षण में पाठ्य सहगामी क्रियाएँ हैं –
(i) विज्ञान क्लब
(ii) विज्ञान प्रयोगशाला
(iii) विज्ञान मेला
(A) केवल (i) व (ii)
(B) केवल (ii) व (iii)
(C) केवल (i) व (iii)
(D) सभी (i), (ii) व (iii)

122. वैज्ञानिक विधि का प्रथम चरण (सोपान) है
(A) परिकल्पना निर्माण
(B) समस्या का प्रेक्षण
(C) प्रयोग
(D) निष्कर्ष

123. में विज्ञान प्रयोगशाला की सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं, उन विद्यालयों में प्रयोग कराने की सुविधा प्रदान करने हेतु उपयोगी संसाधन है।
(A) विज्ञान क्विज
(B) विज्ञान वृत्तचित्र
(C) विज्ञान पुस्तकालय
(D) विज्ञान किट

124. बार-बार दोहराकर सत्यापित किया गया प्रेक्षण विज्ञान में _________बन जाता है।
(A) तथ्य
(B) संकल्पना
(C) सिद्धांत
(D) भविष्य कथन

125. निम्न में से कौन विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव का एक सर्वाधिक सामान्य उपयोग है
(A) विद्युत हीटर
(B) विद्युत इस्तरी
(C) विद्युत लेपन
(D) विद्युत मोटर

126. निम्न में से किसे घर्षण द्वारा आसानी से आवेशित नहीं किया जा सकता है?
(A) प्लास्टिक की रिफिल
(B) ऊनी वस्त्र
(C) फूला हुआ गुब्बारा
(D) तांबे की छड़

127. फलों के मीठे स्वाद का कारण है
(A) माल्टोज
(B) राइबोज
(C) लैक्टोज
(D) फ्रक्टोज

128. आँख के उस भाग का नाम बताइये जो उसे विशिष्ट रंग प्रदान करता है
(A) कॉर्निया
(B) परितारिका
(C) दृष्टिपटल (रेटिना)
(D) नेत्र लेन्स

129. रात्रि के आकाश में दिखाई देने वाला सबसे चमकीला ग्रह है
(A) मंगल
(B) बुध
(C) बृहस्पति
(D) शुक्र

130. निम्न में से कौन एक ‘सम्पर्क बल’ है
(A) पेशीय बल
(B) चुंबकीय बल
(C) गुरुत्वाकर्षण बल
(D) स्थिर वैद्युत बल

131. द्रव अवस्था में परिवर्तित हुए बिना गैस से सीधे ठोस बनने की प्रक्रिया को कहते हैं
(A) संघनन
(B) निक्षेपण
(C) ऊर्ध्वपातन
(D) अपकेंद्रण

132. निम्न में से किसे कोशिका की ‘आत्मघाती थैली’ भी कहते हैं
(A) प्लैस्टिड
(B) राइबोसोम
(C) लाइसोसोम
(D) माइटोकॉन्ड्रिया

133. कौन सी ग्रंथि ऐसे हार्मोन स्रावित करती है, जो रूधिर में नमक की मात्रा को संतुलित करता है
(A) एड्रिनल
(B) थायरॉइड
(C) थाइमस
(D) अग्न्याशय

134. हम रसोई में जिस गैस का उपयोग करते हैं, वह द्रवित पेट्रोलियम गैस (LPG) कहलाती है। सिलिंडर में LPG द्रव के रूप में होती है। सिलिंडर से बाहर आते ही यह गैस में परिवर्तित हो जाती है ( परिवर्तन X); फिर यही गैस जलती है ( परिवर्तन Y)। निम्नलिखित कथन इन परिवर्तनों से संबंधित हैं। सही कथन का चयन कीजिए
(A) प्रक्रम – X एक रासायनिक परिवर्तन है।
(B) प्रक्रम- Y एक रासायनिक परिवर्तन है।
(C) प्रक्रम – X और प्रक्रम-Y दोनों ही रासायनिक परिवर्तन हैं।
(D) इनमें से कोई भी प्रक्रम रासायनिक परिवर्तन

135. आग बुझाने वाले कर्मचारियों के परिधानों पर किस प्लास्टिक की परत चढ़ी होती है जो उसे अग्निरोधक बनाती है?
(A) पॉलिथीन
(B) पीवीसी
(C) मेलामाइन
(D) बैकेलाइट

Categories: Solved Papers

error: Content is protected !!