Skip to content

UTET Exam Paper 2 (Mathematics and Science)

  • by

UTET Exam Paper 2 (Mathematics and Science) Answer Key: 24 March 2021


उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 24 March 2021 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा आयोजित की गयी। UTET Exam Paper 2 – 2021 (Mathematics and Science/गणित और विज्ञान) Answer Key हमारी website पर उपलब्ध है।


Exam: UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
Organized by: UBSE
Exam Date: 24 March 2021
Total Questions: 30
Total Time: 2:30 hrs
Paper Language: Hindi/English
Paper Set: – D


91. कक्षा VII का एक बच्चा इस प्रकार से आयत को परिभाषित करता है – “आयत चतुर्भुज है जिसके विपरीत भुजाये समानांतर और समान है।” परिभाषा यह बताती हैं कि बच्चा –
(A) आकृति को पहचान नहीं सकता।
(B) आकृति की सही विशेषताओं को नहीं जानता।
(C) आकृति की विशेषताओं को जानता है लेकिन परिभाषा में कुछ विशेषताओं की आवृत्ति करता है।
(D) कुछ विशेषताएं जानता है लेकिन परिभाषा को पूरा करने में कुछ महत्वपूर्ण बातें छोड़ देता है।

92. गणित से भयभीत होने और उसमें असफल होने के लिए निम्नलिखित में से किसे एक कारण नहीं माना जा सकता है?
(A) प्रतीकात्मक संकेत
(B) गणित की संरचना
(C) लैगिक भेद
(D) कक्षा-कक्ष के अनुभव

93. वास्तविक जिन्दगी से गणित का संबंध बनाने के लिए और अंतर्विषयों को विकसित करने के लिए निम्नलिखित में से किन मूल्यांकन योजनाओं का उपयोग किया जा सकता है –
(A) सर्वेक्षण, परियोजना, जाँच सूची
(B) क्षेत्रीय भ्रमण, मौखिक परीक्षा, जाँच सूची
(C) क्षेत्रीय भ्रमण, सर्वेक्षण, परियोजना
(D) क्षेत्रीय भमण, मौखिक परीक्षा, डिल कार्यपत्रक

94. NCF 2005 में उरिलखित गणित का लंबा आकार” संबंधित है –
(A) चुनौतीपूर्ण समस्याओं का समाधान
(B) मैथ्स गेम बनाना
(C) दावहारिक त क्रियाशील अनुभव प्रदान करना
(D) एक अवधारणा पर दूसरी अवधारणा का निर्माण

95. भुजा 5 cm वाले एक धन के सभी फलकों पर पेट किया जाता है। यदि इसे । घन सेंटीमीटरों वाले धनों में काट लिया जाए, तो कितने 1 एनसेंटीमीटर इनों में ठीक एक फलक पेट किया गया होगा?
(A) 27
(B) 42
(C) 54
(D) 142

96. निम्नलिखित में किसमें राशियों व्युत्क्रमानुपाती है
(A) चाल और तय की गई दूरी।
(B) तय की गयी दूरी और टैक्सी का किराया।
(C) तय की गयी दूरी और लिया गया समय।
(D) चाल और लिया गया समया

97. किसी संख्या का चार गुना होना उस संख्या में कितने % वृद्धि के बराबर है?
(A) 200%
(B) 300%
(C) 400%
(D) 500%

98.यदि (2-1+4-1+6-1+8-1)x = 1 हो तो X का मान है –
(A) -1
(B) O
(C) 1
(D) 2

99. दो अंकों वाली एक संख्या के दहाई के स्थान का अंक इकाई के स्थान के अंक से 3 अधिक है। मान लीजिए कि इकाई के स्थान पर अंक b है। तब,वह संख्या है –
(A) 11b+ 30
(B) 10b + 30
(C) 11b + 3
(D) 10b + 3

100. x और y प्रतिलोम समानुपात में है जब X=10 है, तब y=6 है। निम्न में से कौन x और y के संगत मानों का संभावित युग्म नहीं हैं?
(A) 12 और 5
(B) 15 और 4
(C) 25 और 2.4
(D) 45 और 1.3

Pages: 1 2 3 4 5 6
error: Content is protected !!