उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड (UTTARAKHAND BOARD OF SCHOOL EDUCATION) द्वारा आयोजित UTET की परीक्षा का आयोजन 26 November 2021 को किया गया। इस पोस्ट में आज हुए प्रश्नपत्र बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development & Pedagogy) कि उत्तरकुंजी को उपलब्ध है।
The UTET exam conducted by the Uttarakhand School Education Board (UTTARAKHAND BOARD OF SCHOOL EDUCATION) was conducted on 26 November 2021. In this post the answer key of today’s question paper Child Development & Pedagogy is available.
परीक्षा (Exam) : UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UTTARAKHAND BOARD OF SCHOOL EDUCATION
कुल प्रश्न (Number of Question): 30
Paper Set: B
Paper Language: Hindi/English
Uttarakhand TET Exam Paper 2 Child Development & Pedagogy Answer Key: 26 November 2021
1. बुद्धि लब्धि (I.Q.) का संप्रत्यय किसने विकसित किया?
(A) विलियम स्टर्न
(B) टर्मन
(C) रॉस
(D) बिने
2. वर्तमान समय में मनोविज्ञान को किसका विज्ञान कहा जाता है?
(A) आत्मा
(B) मस्तिष्क
(C) व्यवहार
(D) चेतना
3. निम्नलिखित में से कौन प्रक्षेपी परीक्षण नहीं है?
(A) रोर्शा मसिलक्ष्म परीक्षण
(B) कथानक संप्रत्यक्षण परीक्षण (टी.ए. टी.)
(C) व्यक्तंकन परीक्षण
(D) एम. एम.पी.आई.
4. शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन अध्यापक को इसलिए करना चाहिए क
(A) इससे वह अपनी परीक्षाओं में प्रथम आ सके।
(B) इसकी सहायता से अपने शिक्षण को अधिक प्रभावशाली बना सके।
(C) इससे शिक्षक को आत्मसन्तुष्टि मिल सके।
(D) इससे वह दूसरों को प्रभावित कर सके।
5. कोई विद्यार्थी कुसंगत में पड़कर बिगड़ रहा है। एक अध्यापक के रूप में आपका कर्त्तव्य क्या होगा?
(A) उसके माता पिता से मिलेंगे।
(B) उसकी उपेक्षा करेंगे।
(C) उसे विश्वास में लेकर समझायेंगे।
(D) उसे बुलाकर डाँटेंगे।
6. पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास की किस अवस्था में परिकल्पनात्मक चिंतन विकसित होते हैं ?
(A) संवेदी प्रेरक
(B) पूर्व संक्रियात्मक
(C) मूर्त संक्रियात्मक
(D) औपचारिक संक्रियात्मक
7. “एक बुद्धि परीक्षण पूर्णतः शाब्दिक, पूर्णतः अशाब्दिक या अवाचिक अथवा पूर्णतः निष्पादन परीक्षण हो सकता है। इसके अतिरिक्त कोई बुद्धि परीक्षण इन तीनों प्रकार के परीक्षणों के एकांशों का मिश्रित रूप भी हो सकता है। यह कथन है
(A) सत्य
(B) असत्य
(C) अनिश्चित
(D) अस्पष्ट
8. व्यक्तित्व को अधोलिखित विशेषताओं के द्वारा स्पष्ट किया जा सकता है
( 1 ) इसके अन्तर्गत शारीरिक एवं मनोवैज्ञानिक दोनों ही घटक होते हैं।
( 2 ) किसी व्यक्ति विशेष में व्यवहार के रूप में इसकी अभिव्यक्ति पर्याप्त रूप से अनन्य होती है।
(3) इसकी प्रमुख विशेषताएँ साधारणतया समय के साथ परिवर्तित नहीं होती हैं।
(3) इसकी प्रमुख विशेषताएँ साधारणतया समय के साथ परिवर्तित नहीं होती हैं।
(A) केवल (1) और (2) सही है।
(B) केवल (2) और (3) सही है।
(C) सारी विशेषताएँ गलत हैं।
(D) सारी विशेषताएँ सही हैं।
9. गाल को छूने पर सिर को घुमाना एवं मुख खोलना” भवजात शिशुओं में उपस्थित किस प्रकार के प्रतिवर्त के अन्तर्गत आता है?
(A) रूटिंग
(B) मोरो
(C) पकड़ना
(D) बेबिन्स्की
10. निम्नलिखित में से कौन-सी किशोरों की एक प्रमुख चुनौती नहीं है?
(A) अपचार
(B) मादक द्रव्यों का दुरुपयोग
(C) आहार ग्रहण संबंधी विकार
(D) असुरक्षा एवं निर्भरता
11. प्राणियों की ऐसी अनुक्रियाएँ जो उन्हें पीड़ादायक उद्दीपकों से छुटकारा दिलाती हैं या उनसे दूर रहने और बच निकलने के लिए पथ प्रदर्शन करती हैं, किस प्रकार का प्रबलन प्रदान करती है?
(A) धनात्मक प्रबलन
(B) ऋणात्मक प्रबलन
(C) विलंबित प्रबलन
(D) आंशिक प्रबलन
12. किसके अनुसार कौशल अधिगम की प्रक्रिया तीन चरणों में होती है-संज्ञानात्मक, साहचर्यात्मक तथा स्वायत्त ?
(A) फिट्स
(B) टोलमैन
(C) बंदूरा
(D) कोहलर
13. किस प्रकार के बच्चों का पेशीय समन्वय तथा हस्त-निपुणता अपेक्षाकृत निम्न कोटि का होता है?
(A) श्रवण बाधित
(B) प्रतिभाशाली बच्चों का
(C) अधिगम अशक्तता
(D) उपरोक्त सभी में
14. निम्नलिखित में से कौन स्मृति की एक अवस्था नहीं है?
(A) कूट संकेतन
(B) भंडारण
(C) पुनरुद्धार
(D) अवधान
15. “सामान्य से विशिष्ट की ओर” किस प्रकार की तर्कना कहलाती है?
(A) आगमनात्मक तर्कना
(B) निगमनात्मक तर्कना
(C) साम्यानुमान तर्कना
(D) सृजनात्मक तर्कना