उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड (UTTARAKHAND BOARD OF SCHOOL EDUCATION) द्वारा आयोजित UTET की परीक्षा का आयोजन 26 November 2021 को किया गया। इस पोस्ट में आज हुए प्रश्नपत्र Maths/गणित को उपलब्ध है।
The UTET exam conducted by the Uttarakhand School Education Board (UTTARAKHAND BOARD OF SCHOOL EDUCATION) was conducted on 26 November 2021. In this post the answer key of today’s question paper Maths is available.
परीक्षा (Exam) : UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UTTARAKHAND BOARD OF SCHOOL EDUCATION
कुल प्रश्न (Number of Question): 30
Paper Set: A
Paper Language: Hindi/English
Uttarakhand TET Exam Paper-1 Maths Answer key 26 November 2021
Q91. यदि 2160 = 2a x 3b x 5c , तो 3a x 2-b x 5-c का मान होगा –
(A) 81/40
(B) 37/39
(C) 1/2
(D) 0
Q92. किसी महीने का तीसरा शुक्रवार 16वीं तारीख को पड़ता है तो उसी महीने का चौथा मंगलवार किस तारीख को पड़ेगा ?
(A) 27
(B) 29
(C) 20
(D) 22
Q93. यदि एक कमरे की लम्बाई और चौड़ाई क्रमशः 10% और 20% घटायी जाए और उसकी ऊँचाई को 5% बढ़ाया जाए तो इस प्रकार से बने कमरे के आयतन में कितने प्रतिशत का परिवर्तन होगा?
(A) 24.4%
(B) 24.6%
(C) 24%
(D) 24.2%
Q94. यदि संख्या 5132416p, 3 से विभाज्य है, तो p के स्थान पर कौन-सा अंक आएगा?
(A) 8
(B) 6
(C) 7
(D) 9
Q95. का मान होगा –
(A) 14
(B) 12
(C) 16
(D) 13
Q96. संख्या 398 को 5 से भाग देने पर शेष रहता है –
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Q97. कितने घण्टों में सेकेण्डों की संख्या, 10 दिनों में मिनटों की संख्या के बराबर है –
(A) 2 घण्टे
(B) 3 घण्टे
(C) 4 घण्टे
(D) 5 घण्टे
Q98. यदि
तो x और y के मान हैं –
(A) x = 9; y = 3
(B) x = 3; y = 9
(C) x = 5; y = 8
(D) x = 43; y=8
Q99. (7 + 2√6) का वर्गमूल है –
(A) √6 + 1
(B) √3 + 2
(c) √2 + √5
(D) 2 + √5
Q100. एक घन का आयतन 64 सेमी. है। घन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा –
(A) 12 सेमी.
(B) 24 सेमी.
(C) 48 सेमी.
(D) 96 सेमी.
Q101. एक समकोण त्रिभुज नहीं हो सकता –
(A) एक समबाहु त्रिभुज
(B) एक समद्विबाहु त्रिभुज
(C) एक विषमबाहु त्रिभुज
(D) एक बहुभुज
Q102. पाँच अंकों वाली सबसे बड़ी पूर्ण वर्ग संख्या है –
(A) 99999
(B) 99976
(C) 99856
(D) 99764
?
Q103. का मान होगा –
(A) 21/10
(B) 17/10
(C) 8/10
(D) 12/10
Q104. 3 तथा 200 के बीच कितनी प्राकृत संख्याएँ 7 से विभाजित होंगी?
(A) 27
(B) 28
(C) 29
(D) 30
Q105. यदि म.स. (a, 8)= 4 और ल.स. (a,8) = 24 हो, तो ‘a’ का मान है –
(A) 14
(B) 8
(C) 10
(D) 12