उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड (UTTARAKHAND BOARD OF SCHOOL EDUCATION) द्वारा आयोजित UTET Exam Paper 1 की परीक्षा का आयोजन 26 November 2021 को किया गया। इस पोस्ट में आज हुए प्रश्नपत्र  (Hindi/हिंदी)कि उत्तरकुंजी को उपलब्ध है।

The UTET Exam Paper 1 exam conducted by the Uttarakhand School Education Board (UTTARAKHAND BOARD OF SCHOOL EDUCATION) was conducted on 26 November 2021. In this post the answer key of today’s question paper (Hindi) is available.


परीक्षा (Exam) : UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UTTARAKHAND BOARD OF SCHOOL EDUCATION
कुल प्रश्न (Number of Question): 30
Paper Set: A
Paper Language: Hindi/English


Uttarakhand TET Exam Paper 1 (Hindi) Answer Key: 26 November 2021


Hindi Language – I

Q31. वीरगाथा काल को ‘चारण काल’ का नाम किसने दिया ?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) राहुल सांकृत्यायन
(C) जार्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी

Q32. निम्नांकित में श्रुतिमूलक वर्ण बताइए
(A) श, ष
(B) य, व
(C) क्ष, त्र
(D) थ, ध

Q33. संविधान के अनुच्छेद 351 में किस बात का उल्लेख है?
(A) संघ की राजभाषा
(B) राज्यों के साथ पत्राचार की भाषा
(C) उच्चतम न्यायालय की भाषा विषयक निर्देश
(D) हिन्दी के विकास के लिए निर्देश

Q34. निम्नांकित में से कौन सी रचना अवधी में नहीं है?
(A) रामचरितमानस
(B) पद्मावत
(C) कवितावली
(D) मधुमालती

Q35. नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना कब हुई?
(A) 1857
(B) 1893
(C) 1910
(D) 1921

Q36. निम्नांकित में अयादि सन्धि किस शब्द में है?
(A) अन्विति
(B) तन्मय
(C) भावुक
(D) प्रत्येक

Q37. वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द छाँटिए –
(A) विषम
(B) शुश्रूषा
(C) कुमुदनी
(D) उत्तुंग

Q38. ‘कोयला की दलाली में मुँह काला’ का अर्थ बताइए
(A) दुष्कर्म करने पर लज्जित न होना
(B) अनैतिक कार्य करना
(C) बुरे काम करने पर अपयश मिलना
(D) दुष्कर्म से दूर भागना

Q39. बरवै छन्द में मात्रा क्रम होता है –
(A) 11, 13
(B) 13, 11
(C) 12,7
(D) 7, 12

Q40. हिन्दी भाषा के मानकीकरण का सचेष्ट प्रयास किस पत्रिका में किया गया ?
(A) सरस्वती
(B) आनन्द कादम्बिनी
(C) सुदर्शन
(D) हिन्दी प्रदीप

Q41. ‘रस गंगाधर’ किसकी कृति है?
(A) विश्वनाथ
(B) पण्डितराज जगन्नाथ
(C) क्षेमेन्द्र
(D) आनन्दवर्धन

Q42. निम्नांकित शब्दों में कौन सा शब्द ‘तद्भव’ शब्द है?
(A) पाहन
(B) पण्डित
(C) पिपासा
(D) परीक्षा

Q43. ‘काव्यालंकार’ किसकी रचना है?
(A) अभिनव गुप्त
(B) भामह
(C) आनन्दवर्धन
(D) विश्वनाथ

Q44. निम्नांकित में से कौन सा नाटक जयशंकर प्रसाद का नहीं है?
(A) अजातशत्रु
(B) ध्रुवस्वामिनी
(C) जनमेजय का नागयज्ञ
(D) विक्रमादित्य

निर्देश – निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों
(प्र.सं. 45 से 49 तक) के सर्वाधिक उचित उत्तर वाले विकल्प का चयन कीजिए। चल रे चल, – मेरे पागल बादल! धैंसता दलदल हँसता है नद खल खल बहता, कहता कुलकुल कलकल कलकल। देख देख नाचता हृदय बहने को महा विकल बेकल, इस मरोर से -इसी शोर से – सघन घोर गुरू गहन रोर से

Q45. प्रस्तुत काव्यांश के रचनाकार का नाम बताइए
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध’
(B) अज्ञेय
(C) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(D) केदारनाथ अग्रवाल

Categories: Solved Papers

error: Content is protected !!