उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET)) द्वारा आयोजित UPTET की परीक्षा का आयोजन 26 November 2021 को किया गया। इस पोस्ट में आज हुए प्रश्नपत्र गणित एवं विज्ञान/ Mathematics and Science को उपलब्ध है।
The UPTET exam conducted by the Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET)) was conducted on 23 January 2022. In this post the answer key of today’s question paper Mathematics and Science is available.
परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET))
परीक्षा आयोजक (Organized) : Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET)
कुल प्रश्न (Number of Question): 30
Paper Set: B
Paper Language: Hindi/English
UPTET Exam Paper -2 Mathematics and Science Answer key (23 January 2022)
Q91. प्रकाश-संश्लेषण में उपोत्पाद के रूप में मुक्त ऑक्सीजन का स्रोत है?
(1) ग्लूकोज
(2) जल
(3) क्लोरोफिल
(4) कार्बन डाईऑक्साइड
Q92. रक्त का वह घटक जो रक्त वाहिनियों में इसके थक्का बनने को रोकता है।
(1) थ्रॉम्बिन
(2) हिपैरिन
(3) हीमोग्लोबिन
(4) एन्टीबॉडी
Q93. लैंगरहैन्स की द्वीपिकाएँ इसमें पाई जाती है
(1) अग्न्याशय
(2) यकृत
(3) हृदय
(4) आमाशय
Q94. एन्ज़ाइम रासायनिक रूप से होता है
(1) कार्बोहाइड्रेट
(2) अम्ल
(3) प्रोटीन
(4) लिपिड
Q95. निम्नलिखित में कौन-सा अम्ल विटामिन भी है ?
(1) मैलिक अम्ल
(2) एस्कॉर्बिक अम्ल
(3) पामेटिक अम्ल
(4) फॉर्मिक अम्ल
Q96. निम्नलिखित में से कौन-सा पेट्रोलियम का अवयव नहीं है ?
(1) पैराफिन मोम
(2) कोक
(3) स्नेहक तेल
(4) पेट्रोल
Q97. एक धातु ‘M’ अम्लों से क्रिया पर हाइड्रोजन मुक्त नहीं करता है, परंतु ऑक्सीजन से क्रिया पर एक काले रंग का यौगिक देता है । ‘M’ को पहचानिए ।
(1) Cu
(2) Mg
(3) Ca
(4) Na
Q98. निम्नलिखित में से किसमें परमाणुओं की संख्या अधिकतम होगी ?
(1) CH4 के 16 g
(2) CO2 के 16 g
(3) O2, के 16
(4) N2 के 16g
Q99. ऐधिलीन और एसिटिलीन को प्रयोगशाला में इनमें से किसके द्वारा विभेदित किया जाता है ?
(1) टोलेन्स अभिकर्मक
(2) KMnO4 /OH / H2O
(3) फेहलिंग विलयन
(4) Br2/ H2O
Q100. दिये गये यौगिकों में से किस यौगिक में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण संख्या +2 है?
(1) NaO2
(2) Na2O
(3) NaO3
(4) OF2
Q101. 10 मीटर लम्बाई के ध्वनि तरंगों में 20 सम्पीड़न तथा 20 विरलन है । तरंग का तरंगदैर्घ्य है?
(1) 75 सेमी
(2) 50 सेमी
(3) 100 सेमी
(4) 25 सेमी
Q102. यदि पानी तथा काँच के परम अपवर्तनांक क्रमशः 4/3 तथा 3/2 हो, तो पानी के सापेक्ष काँच का अपवर्तनांक होता है
(1) 4/3
(2) 9/8
(3) 3/4
(4) 8/9
Q103. घरेलू वायरिंग में ‘अर्थ वायर’ का रंग कैसा होता है ?
(1) काला
(2) हरा
(3) सफेद
(4) लाल
Q104. किरचाफ का धारा सम्बन्धी नियम किसके संरक्षण से होता है ?
(1) आवेश
(2) संवेग
(3) द्रव्यमान
(4) ऊर्जा
Q105. बाइनरी नम्बर (1101)2 के तुल्य दशमलव संख्या होती है
(1) 13
(2) 11
(3) 15
(4) 9
Q106. रेशम पालन क्या कहलाता है ?
(1) सेरीकल्चर
(2) पिसीकल्चर
(3) एग्रीकल्चर
(4) एपीकल्चर
Q107. प्रोटिस्टा जगत से संबन्ध रखने वाले समस्त जीवधारी होते है?
(1) बहुकोशीय तथा प्रोकैरियोटिक
(2) एककोशीय तथा प्रोकैरियोटिक
(3) बहुकोशीय तथा यूकैरियोटिक
(4) एककोशीय तथा यूकैरियोटिक
Q108. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्णक बीजों के अंकुरण से संबन्ध रखता है ?
(1) क्लोरोफिल
(2) प्लास्टोसायनिन
(3) ज़ैन्थोफिल
(4) फाइटोक्रोम
Q109. वह ऊतक जो एक हड्डी (अस्थि) को दूसरी हड्डी से जोड़ता है
(1) उपकला (एपीथीलियम)
(2) उपास्थि (कार्टिलेज)
(3) स्नायु (लिगामेन्ट)
(4) वसामय ऊतक
Q110. बीजों का जरायुज (विविपेरस) अंकुरण होता है
(1) आलू में
(2) राइज़ोफोरा में
(3) गन्ने में
(4) आम में