उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET)) द्वारा आयोजित UPTET की परीक्षा का आयोजन 26 November 2021 को किया गया। इस पोस्ट में आज हुए प्रश्नपत्र पर्यावरणीय अध्ययन / ENVIRONMENTAL STUDIES  को उपलब्ध है।

The UPTET exam conducted by the Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET)) was conducted on 23 January 2022. In this post the answer key of today’s question paper ENVIRONMENTAL STUDIES is available.


परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET))
परीक्षा आयोजक (Organized) : Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET)
कुल प्रश्न (Number of Question): 30
Paper Set:  D
Paper Language: Hindi/English


UPTET Exam Paper -1 Environment Studies Answer key (23 January 2022)


121. डब्ल्यू डब्ल्यू एफ से आशय है
(1) वर्ल्ड वॉर फंड
(2) वर्ल्ड वाईड फंड
(3) वर्ल्ड वॉच फंड
(4) वर्ल्ड वाइल्डलाईफ फंड

122. फूलों की घाटी अवस्थित है
(1) हिमांचल प्रदेश में
(2) जम्मू-कश्मीर में
(3) उत्तराखण्ड में
(4) सिक्किम में

123. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी एजेंसी मुख्य रूप से प्रदूषण के मापन से संबंधित है ?
(1) केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
(2) ग्रीन ट्रिब्यूनल
(3) सर्वे ऑफ इण्डिया
(4) केन्द्रीय जल आयोग

124. ‘कोटोपाक्सी’ एक जागृत ज्वालामुखी है, जो अवस्थित है
(1) हवाई में
(2) सिसिली में
(3) रॉकीज में
(4) एण्डीज में

125. तिब्बत की सांगपो नदी भारत में जानी जाती है
(1) यमुना
(2) गंगा
(3) सिन्धु
(4) ब्रह्मपुत्रा

126. सर्वाधिक जैवविविधता पायी जाती हैं
(1) सूरमा घाटी में
(2) फूलों की घाटी में
(3) दोरांग घाटी में
(4) शान्त घाटी में

127. एल पी जी के संदर्भ में क्या असत्य है ?
(1) उच्च उष्मीय मान
(2) एक स्वच्छ ईंधन
(3) मिथेन उत्सर्जन करने वाला
(4) नीले ज्वाला से जलने वाला

128. पारिस्थितिक तंत्र के घटक हैं
(1) जैविक तथा अजैविक पदार्थ
(2) पौधे तथा जन्तु
(3) उत्पादक, उपभोक्ता व अपघटक
(4) उत्पादक व उपभोक्ता

9. मकर रेखा है
(1) 23½°N
(2) 23½°
(3) 23°S
(4) 23½°S

130. “इकोसिस्टम” शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(1) डॉ. ए. जी. टान्स्ले
(2) डॉ. आर. डी. मिश्रा
(3) डॉ. विटाकर
(4) डॉ. ऊडम

131. ध्रुव तारा कहा जाता है
(1) दक्षिण तारे को
(2) उत्तरी तारे को
(3) पश्चिमी तारे को
(4) पूर्वी तारे को

132. भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ प्रारम्भ किया गया था
(1) 1973 ई.
(2) 1972 ई.
(3) 1985 ई.
(4) 1981 ई.

133. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(1) मध्य प्रदेश
(2) पश्चिम बंगाल
(3) गुजरात
(4) तमिलनाडु

134. लखनऊ समझौता (1916) किन दो के मध्य हुआ था ?
(1) हिन्दू व मुस्लिम के मध्य
(2) कांग्रेस व मुस्लिम लीग के मध्य
(3) नरम दल व गरम दल के मध्य
(4) ब्रिटिश व भारतीयों के मध्य

135. जंगली गदहों का अभयारण्य कहाँ है ?
(1) गुजरात में
(2) राजस्थान में
(3) बिहार में
(4) मध्य प्रदेश में

Categories: UP

error: Content is protected !!