UPSESSB UP TGT Exam Paper 7 August 2021 Answer Key – Home Science (गृह विज्ञान)
UPSESSB UP TGT Exam Paper 7 August 2021 – Home Science (Answer Key) : UPSESSB UP TGT Exam Paper 7 August 2021 – Home Science with Answer Key. Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board (UPSESSB) conduct the written exam for the posts of Trained Graduate Teachers (TGT) on 07/08/2021 in Uttar Pradesh state.
Exam : UPSESSB UP TGT Exam 2021
Post : Trained Graduate Teachers (TGT)
Subject : Home Science (गृह विज्ञान)
Exam Date : 07/08/2021
Total Question : 125
1. वर्तमान समय में ‘स्वास्थ्य विज्ञान’ किस नाम से प्रख्यात है ?
(A) हाइजीन
(B) स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य
(C) प्रिवेन्टिव मेडिसिन एवं पब्लिक हेल्थ
(D) प्रिवेन्टिव एण्ड सोशल मेडिसिन
Answer – C
2. लिनन तन्तु ___ के तने से प्राप्त होता है।
(A) जूट का पौधा
(B) फ्लैक्स का पौधा
(C) कपास का पौधा
(D) हेम्प का पौधा
Answer – B
3. विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना कब हुई ?
(A) 1940
(B) 1945
(C) 1942
(D) 1954
Answer – B
4. बालक का सामाजीकरण कहाँ से प्रारम्भ होता है ?
(A) सोशल मीडिया
(B) विद्यालय
(C) परिवार
(D) खेल का मैदान
Answer – C
5. प्रसार शिक्षा शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम सन 1873 में ___ किया गया।
(A) हारवर्ड विश्वविद्यालय
(B) टेक्सास विश्वविद्यालय
(C) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
(D) आक्सफर्ड विश्वविद्यालय
Answer – C
6. बच्चों का विकास निम्न का परिणाम है
(A) सिर्फ सीखने का
(B) सिर्फ परिपक्वता का
(C) सिर्फ व्यक्तिगत विभिन्नताओं का
(D) सीखना और परिपक्वता का
Answer – D
7. विश्व स्वास्थ्य संगठन कार्य करता है
(A) निरोग व्यक्ति के लिए
(B) समुदाय
(C) माता और शिशुओं के लिए
(D) उपरोक्त सभी
Answer – C
8. प्रोटीन में नाइट्रोजन का प्रतिशत होता है
(A) 16%
(B) 15%
(C) 14%
(D) 17%
Answer – A
9. हिपेटाईटिस (यकृत शोथ) किसके द्वारा फैलता है ?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) फफूंद
(D) शैवाल
Answer – A
10. यूनिसेफ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1945
(B) 1946
(C) 1947
(D) 1948
Answer – B
11. सामुदायिक विकास कार्यक्रम की धुरी किसे कहा जाता है ?
(A) प्रसार प्रबन्धन को
(B) प्रसार कार्यकर्ता को
(C) ग्रामीण नेता को
(D) प्रसार विशेषज्ञ को
Answer – B
12. संतुलन तालिका किस अवस्था में बनायी जाती है ?
(A) साल के अन्त में
(B) साल के शुरुआत में
(C) साल के मध्य में
(D) (A) एवं (B) दोनों
Answer – D
13. निकिल एवं डॉर्सी के अनुसार मानवीय संसाधन है
(A) समय, शक्ति , धन
(B) कुशलताएँ, ज्ञान, शक्ति
(C) शक्ति, समय, सामुदायिक सुविधाएँ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – B
14. पारिवारिक साधन के प्रकार है
(A) मानवीय एवं अमानवीय
(B) परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
(C) लोचमय एवं अलोचमय
(D) पूर्ण एवं अपूर्ण
Answer – A
15. वृद्धि के दौरान बच्चों को किस अमीनो अम्ल की आवश्यकता होती है ?
(A) लाइसिन
(B) थ्रियोनाइन
(C) हिस्टाडीन
(D) वैलाइन
Answer – C
16. “पर्यावरण स्वच्छता” का नाम बदलकर रखा गया है
(A) मानसिक स्वास्थ्य
(B) पर्यावरण स्वास्थ्य
(C) सकारात्मक पर्यावरण
(D) शुद्ध पर्यावरण
Answer – B
17. प्रसार कार्यकर्ता का कार्यक्षेत्र होता है
(A) असीमित
(B) बहुआयामी
(C) निर्धारित
(D) द्विआयामी
Answer – B
18. हैजा किसके द्वारा फैलने वाला रोग है ?
(A) वायु द्वारा
(B) जल द्वारा
(C) भोजन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – B
19. निम्न में से कौन-सा एक वैट रंजक है ?
(A) हल्दी
(B) नमक
(C) कोलतार
(D) इण्डिगो
Answer – D
20. संचार के किस माध्यम में तस्वीरे प्रत्यक्ष रूप से सामने दिखायी जाती है ?
(A) फ्लैश कार्ड
(B) फिल्म स्ट्रीप
(C) टेलीविजन
(D) श्याम पट
Answer – A
F