Skip to content

UPSC Civil Services Prelims Exam General Studies- Answer Key (5 June 2022)

  • by

UPSC Civil Services Prelims Exam General Studies- Answer Key (5 June 2022)


संघ लोक सेवा आयोग UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित Civil Services Prelims Exam (Paper 1), 2022 की परीक्षा दिनांक 05 June 2022 को सम्पन्न हुई। इस परीक्षा का सामान्य अध्ययन (General Studies) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

UPSC (Union Public Service Commission) conducts the Civil Services Pre. Examination (Paper 1), on 05 June 2022. The general studies question paper of this exam with the answer key is available here.


Exam – UPSC Civil Services Prelims 2022 General Studies Paper Answer key
परीक्षा आयोजक (Organized): UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION
Subject – 
General Studies (GS) Paper -1
Paper Set: B
Date of Exam – 05 June 2022
Total Question – 100


1. “जलवायु कार्रवाई ट्रैकर (क्लाइमेट ऐक्शन ट्रैकर ) ” जो विभिन्न देशों के उत्सर्जन अपचयन के लिए दिए गए नचरों की निगरानी करता है, क्या है ?
(a) अनुसंधान संगठनों के गठबंधन द्वारा निर्मित डेटाबेस
(b) “जलवायु परिवर्तन के अंतर्राष्ट्रीय पैनल” का स्कंध (विंग)
(c) “जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र ढाँचा अभिसमय” के अधीन समिति
(d) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम और विश्व बैंक द्वारा संबधिंत और वित्तपोषित एजेंसी

2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. “जलवायु समूह (दि क्लाइमेट ग्रुप ) ” एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन है जो बड़े नेटवर्क बना कर जलवायु क्रिया को प्रेरित करता है और उन्हें चलाता है।
2. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने जलवायु समूह की भागीदारी में एक वैश्विक पहल “EP100 प्रारंभ की।
3. EP100, ऊर्जा दक्षता में नवप्रवर्तन को प्रेरित करने एवं उत्सर्जन न्यूनीकरण लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए। प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध अग्रणी कंपनियों को साथ लाता है।
4. कुछ भारतीय कंपनियाँ EP100 की सदस्य हैं।
5. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी “अंडर 2 कोएलिशन” का सचिवालय है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-से सही हैं
(a) 1.2.4 और 5
(b) केवल 1 3 और 4
(c) केवल 2, 3 और 5
(d) 1,2,3, 4 और 5

3. “यदि वर्षावन और उष्णकटिबंधीय वन पृथ्वी के फेफड़े हैं, तो निश्चित ही आर्द्रभूमियाँ इसके गुर्दों की तरह कार्य करती हैं।” निम्नलिखित में से आर्द्रभूमियों का कौन-मा एक कार्य उपर्युक्त कथन को सर्वोत्तम रूप से प्रतिबिंबित करता है ?
(a) आर्द्रभूमियों के जल चक्र में सतही अपवाह, अवमृदा अंत: रावण और वाष्पन शामिल होते हैं।
(b) शैवालों से वह पोषक आधार बनता है, जिस पर मत्स्य, परुषकवची ( क्रस्टेशिआई) मृदुकवची ( मोलस्क), पक्षी, सरीसृप और स्तनधारी फलते-फूलते हैं।
(c) आर्द्रभूमियाँ अवसाद संतुलन और मृदा स्थिरीकरण बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं
(d) जलीय पादप भारी धातुओं और पोषकों के आधिक्य को अवशोषित कर लेते हैं।

4. WHO के वायु गुणवत्ता दिशानिर्देशों के सन्दर्भ में,
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. PM2.5 का 24-घंटा माध्य 15Mg/m 3 से अधिक नहीं बढ़ना चाहिए और PMgas का वार्षिक माध्य 5 pg/ms से अधिक नहीं बढ़ना चाहिए ।
2. किसी वर्ष में, ओज़ोन प्रदूषण के उच्चतम स्तर •प्रतिकूल मौसम के दौरान होते हैं।
3. PM 10 फेफड़े के अवरोध का वेधन कर रक्त प्रवाह में प्रवेश कर सकता है।
4. वायु में अत्यधिक ओज़ोन दमा को उत्पन्न कर सकती है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-से सही हैं ?
(a) 1, 3 और 4
(b) केवल 1 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) केवल 1 और 2

5. कभी-कभी समाचारों में उल्लिखित “गुच्छी” के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह एक कवक है।
2. यह कुछ हिमालयी वन क्षेत्रों में उगती है।
3. उत्तर-पूर्वी भारत के हिमालय की तलहटी में इसकी वाणिज्यिक रूप से खेती की जाती है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/है?
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3

6. पॉलीएथिलीन टेरेफ्थलेट के सन्दर्भ में, जिसका हमारे दैनिक जीवन में बहुत व्यापक उपयोग है, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. इसके तंतुओं को ऊन और कपास के तंतुओं के साथ, उनके गुणधर्मों को प्रबलित करने हेतु, सम्मिश्रित किया जा सकता है
2. इससे बने पात्रों को किसी भी मादक पेय को रखने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
3. इससे बनी बोतलों का पुनर्चक्रण ( रीसाइक्लिंग) कर उनसे अन्य उत्पाद बनाए जा सकते हैं।
4. इससे बनी वस्तुओं का भस्मीकरण द्वारा बिना ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन किए, आसानी से निपटान किया जा सकता है।
उपर्युक्त कथनों में कौन से सही हैं ?
(a) 1 और 3
(b) 2 और 4
(c) 1 और 4
(d) 2 और 3

7. निम्नलिखित में से कौन-सा पक्षी नहीं है ?
(a) गोल्डन महासीर
(b) इंडियन नाइटजार
(c) स्पूनबिल
(d) व्हाईट आइबिस

8. निम्नलिखित में कौन-से, नाइट्रोजन यौगिकीकरण
1. अल्फाल्फा
2. चौलाई (ऐमरंथ)
3. चना (विक-पी)
4. तिपतिया घास (क्लोवर)
5. कुलफा (पर्सलेन)
6. पालक
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1.3 और 4
(b) केवल 1.3.5 और 6
(c) केवल 2, 4, 5 और 6
(d) 1,2,4,5 और 6

9. निम्नलिखित स्थितियों में से किस एक में “जैवगैल प्रौद्योगिकी (बायोरॉक टेक्नोलॉजी)” की बातें होती है?
(a) क्षतिग्रस्त प्रवाल भित्तियों (कोरल रीफ्स) की बहाली
(b) पादप अवशिष्टों का प्रयोग कर भवन निर्माण सामग्री का विकास
(c) शेल गैस के अन्वेषण/निष्कर्षण के लिए क्षेत्रों की पहचान करना
(d) बनों/संरक्षित क्षेत्रों में जंगली पशुओं के लिए लवण-लेहिकाएँ (साल्ट लिक्स) उपलब्ध कराना

10. “मियावाकी पद्धति” किसके लिए विख्यात है ?
(a) शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में वाणिज्यिक कृषि का संवर्धन
(b) आनुवंशिकतः रूपांतरित पुष्पों का प्रयोग कर उद्यानों का विकास
(c) शहरी क्षेत्रों में लघु वनों का सृजन
(d) तटीय क्षेत्रों और समुद्री सतहों पर पवन ऊर्जा का संग्रहण

11. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
1. आरोग्य सेतु
2. कोविन
3. डिजीलॉकर
4. दीक्षा
उपर्युक्त में से कौन-से ओपेन सोर्स डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बनाए गए हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 3 और 4
(c) केवल 1 3 और 4
(d) 1.2.3 और 4

12. वेब 3-0 के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वेब 3-0 प्रौद्योगिकी से व्यक्ति अपने स्वयं के आंकड़ों पर नियंत्रण कर सकते हैं।
2. वेब 3-0 संसार में ब्लॉकचेन आधारित सामाजिक नेटवर्क हो सकते हैं।
3. वेब 3-0 किसी निगम द्वारा परिचालित होने की बजाय प्रयोक्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से परिचालित किया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-से सही हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

13. “सॉफ्टवेयर, सेवा के रूप में (Software as a Service (SaaS)) ” के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. SanS क्रयकर्ता, प्रयोक्ता अन्तरापृष्ठ को अपनी आवश्यकतानुसार निर्धारित कर आंकड़ों के क्षेत्र में बदलाव कर सकते हैं।
2. (Saas प्रयोक्ता अपनी चल युक्तियों (मोबाइल (डिवाइसेज़) के माध्यम से अपने आंकड़ों तक पहुँच बना सकते हैं।
3. आउटलुक, हॉटमेल और याहू मेल SaaS के रूप हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन-से सही हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

14. निम्नलिखित कथनों में कौन-सा एक, जनसंचार माध्यमों में बहुचर्चित “प्रभाजी कक्षीय बमबारी प्रणाली” के आधारभूत विचार को सर्वोत्तम रूप से प्रतिबिंबित करता है ?.
(a) अंतरिक्ष में अतिध्वनिक मिसाइल का प्रमोचन, पृथ्वी की तरफ बढ़ते हुए क्षुद्रग्रह का सामना कर उसका अंतरिक्ष में ही विस्फोटन कराने के लिए किया जाता है ।
(b) कोई अंतरिक्षयान अनेक कक्षीय गतियों के बाद किसी अन्य ग्रह पर उतरता है।
(c) कोई मिसाइल पृथ्वी के परितः किसी स्थिर कक्षा में स्थापित किया जाता है और वह पृथ्वी पर किसी लक्ष्य ऊपर कक्षा को त्यागता है।
(d) कोई अंतरिक्षयान किसी धूमकेतु के साथ-साथ उसी चाल से चलते हुए उसके पृष्ठ पर एक संपरीक्षित्र स्थापित करता है।

15. “क्यूबिट (abbit)” शब्द का उल्लेख निम्नलिखित में कौन से एक प्रसंग में होता है ?
(a) बलाउड सेवाएँ
(b)मवार संगणन
(c) दृश्य प्रकाश संचार प्रौद्योगिकियों
(d) बेतार संचार प्रौद्योगिकियों

16. निम्नलिखित संचार प्रौद्योगिकियों पर विचार कीजिए:
1. निकट- परिपथ (क्लोज सर्किट) टेलीविजन
2. रेडियो आवृति अभिनिर्धारण
3. बेतार स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क
उपर्युक्त में कौन-सी लघु-परास युक्तियाँ / प्रौद्योगिकियाँ मानी जाती हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

17. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. जैवपरत (बायोफिल्म) मानव ऊतकों के भीतर चिकित्सकीय अंतर्रोपों पर बन सकती हैं।
2. जैवपरत खाद्यपदार्थ और खाद्य प्रसंस्करण सतहों पर बन सकती हैं। 1
3. जैवपरत प्रतिजैविक प्रतिरोध दर्शा सकती हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन-से सही हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

18. प्रजैविकों (प्रोबायोटिक्स) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. प्रदैविक, जीवाणु और यीस्ट दोनों के बने होते हैं।
2. प्रजैविकों में जीव, खाए जाने वाले खाद्य में हो किन्तु ये नैसर्गिक रूप से हमारी आहार नली में नक्ष पाए जाने ।
3. प्रनैविक शर्कराओं के पाचन में सहायक हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) 2 और 3

19. कोविड-19 विश्वमहामारी को रोकने के लिए बनाई जा रही वैक्सीनों के प्रसंग में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारतीय सीरम संस्थान ने mRNA प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर कोविशील्ड नामक कोविड- 19 वैक्सीन निर्मित की।
2. स्पुतनिक V वैक्सीन रोगवाहक (बेक्टर) आधारित प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर बनाई गई है।
3. कोवैक्सीन एक निष्कृत रोगजनक आधारित वैक्सीन है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-से सही हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

20. यदि कोई मुख्य सौर तूफ़ान (सौर प्रज्वाल) पृथ्वी पर पहुँचता है, तो पृथ्वी पर निम्नलिखित में कौन-से संभव प्रभाव होंगे ?
1. GPS और दिक्संचालन (नैविगेशन) प्रणालियाँ विफल हो सकती हैं।
2. विषुवतीय क्षेत्रों में सुनामियाँ आ सकती हैं।
3. बिजली ग्रिड क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।
4. पृथ्वी के अधिकांश हिस्से पर तीव्र ध्रुवीय ज्योतियाँ घटित हो सकती हैं।
5. ग्रह के अधिकांश हिस्से पर दावाग्नियाँ घटित हो सकती हैं।
6. उपग्रहों की कक्षाएँ विक्षुब्ध हो सकती हैं।
7. ध्रुवीय क्षेत्रों के ऊपर से उड़ते हुए बायुयान का लघुतरंग रेडियो संचार बाधित हो सकता है।
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1, 2, 4 और 5
(b) केवल 2, 3, 5, 6 और 7
(c) केवल 1, 3, 4, 6 और 7
(d) 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7

Pages: 1 2 3 4 5

1 thought on “UPSC Civil Services Prelims Exam General Studies- Answer Key (5 June 2022)”

Comments are closed.

error: Content is protected !!