उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवाएं (पीसीएस) की परीक्षा का आयोजन 12 June 2022 को किया गया। इस पोस्ट में आज हुए प्रश्नपत्र कि उत्तरकुंजी उपलब्ध है।
Uttar Pradesh Public Service Commission. (UPPSC) conducted the Combined State/ Upper Subordinate Services (PCS) exam on 12 June 2022. In this post the answer key of today’s question paper is available.
परीक्षा (Exam): Combined State/ Upper Subordinate Services
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPPCS
कुल प्रश्न (Number of Question): 150
Paper Set: A
Paper Language: Hindi/English
UPPSC PCS Civil Services Prelims 12 June 2022 General Studies (GS) Exam – Answer Key
Q1. निम्नलिखित में से अशोक का कौन-सा शिलालेख धार्मिक संश्लेषण (समन्वय) के बारे में कहता है ?
(a) बारहवाँ शिला लेख
(b) द्वितीय शिला लेख
(c) ग्यारहवाँ शिला लेख
(d) तेरहवाँ शिला लेख
Q2. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से कौन-सा वन्यजीव अभयारण्य 1975 में स्थापित किया गया था ?
(a) कतरनियाघाट
(b) किशनपुर
(c) चम्बल
(d) रायपुर
Q3. मूल्यवान आई.टी. ब्रैड के सन्दर्भ में निम्नलिरित में कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. “एक्सेंज’ वैश्विक स्तर पर 2022 में सर्वाधिक ___मूल्यवान आई.टी. ब्रैड है।
2. टी.सी.एस. वैश्विक आई.टी. सेवा भेंडों में 2022 में नं. 2 पायेदान पर है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर व.. वयन कीजिये : कूट:
(a) 1 तथा 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न ही 2
(d) केवल 2
Q4. हमारे द्वारा उपयोग किये जाने वाले ऊर्जा के अधिकांश स्रोत संग्रहीत सौर ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करते हैं । निम्नलिखित में से कौन-सा अन्तत: सूर्य की ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं होता है ?
(a) नाभिकीय ऊर्जा
(b) भूतापीय ऊर्जा
(c) बायोमास ऊर्जा
(d) पवन ऊर्जा
Q5. भारत सरकार द्वारा पर्यावरण के परिरक्षण (संरक्षण) अधिनियम कब पारित किया गया था ?
(a) 1974
(b) 1986
(c) 1971
(d) 1981
Q6. अप्रैल 2022 में कोपनहेगन में पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाइ तैराकी स्पर्धा में भारत के किस खिलाडी ने स्वर्ण पदक जीता है ?
(a) सजन प्रकाश
(b) साक्षी बालकृष्णन
(c) सन्दीप सेजवाल
(d) श्री हरि नटराज
Q7. उत्तर प्रदेश के वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. बजट का आकार रु. 5,12,860.72 करोड़ था ।
2. इस बजट में रु. 10,967.87 करोड़ की कतिपय नयी योजनाऐं भी सम्मिलित की गई।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
कूट:
(a) 1 तथा 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न ही 2
(d) केवल 2
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित है ?
(a) उत्तर प्रदेश – जूट
(b) असम – गेहूँ
(c) गुजरात – चाय
(d) केरल – रबड़
Q9. डाइक्लोरो-डाइफिनाइल-ट्राईक्लोरोइथेन (DDT) एक _________है?
(a) अजैवअपघटनीय प्रदूषक
(b) जैवरासायनिक प्रदूषक
(c) गैर-प्रदूषणकारी या गैर-प्रदूषक
(d) जैवअपघटनीय प्रदूषक
Q10. सूची -I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची-II
(व्यक्ति) (सम्बन्धित कार्य /पद)
A. डी. के. कार्वे 1. कलकता में कन्या विद्यालय की स्थापना
B. जे. ई. डी. बेथुन 2. सचिव, विडो री-मैरिज एसोसिएशन
C. ईश्वर चन्द्र विद्यासागर 3. बाल विवाह विरुद्ध संघर्ष प्रारम्भ करना
D. बी. एम. मालाबारी 4. कलकत्ता में संस्कृत कालेज के प्राचार्य
कूट:
A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 1 2 3 4
(c) 1 2 4 3
(d) 2 1 3 4
Q11. भारत में किस धार्मिक समूह का सर्वाधिक भाग नगरीय है,
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) हिन्दू
(d) ईसाई
Q12. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये।
सूची-I सूची-II
(पहाड़ी/पर्वत) (भारतीय राज्यों में अवस्थिति)
A. बटेश्वर पहाड़ी 1. हरियाणा
B. बिलारी शृंखला 2. मणिपुर
C. चिन शृंखला 3. बिहार
D. धोषी पहाड़ी 4. कर्नाटक कूट:
A B C D
(a) 3 2 4 1
(b) 4 3 1 2
(c) 2 3 1 4
(d) 3 4 2 1
Q13. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यू.एन.डी.पी.) ने निर्धनताकी निम्नलिखित श्रेणियों की पहचान की है । कौन-सा एक सही है ?
(a) आय निर्धनता
(b) मानव निर्धनता
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
एल्यूमीनियम संयन्त्र – अवस्थिति
(a) भारत एल्यूमीनियम कम्पनी – कोरबा लिमिटेड (BALCO)
(b) इंडियन एल्यूमीनियम कम्पनी – हीराकुड लिमिटेड (INDAL)
(c) मद्रास एल्यूमीनियम कम्पनी – चेन्नई लिमिटेड (MALCO)
(d) हिन्दुस्तान एल्यूमीनियम – रेनुकूट कार्पोरेशन लिमिटेड (HINDALCO)
Q15. ‘यूनाइटेड किंगडम का पार्टी गेट स्कैण्डल क्या है?
यह है
(a) ब्रिटिश प्रधानमन्त्री कार्यालय द्वारा कोविड-19 मानदंडे के उल्लंघन से सम्बंधित है।
(b) कन्जर्वेटिव पार्टी द्वारा लोकतान्त्रिक व्यवहार के मानदण्डों के उलंघन से सम्बंधित है।
(c) अमेरिका तथा इंग्लैंड में राजनैतिक दलों को गैर-कानूनी फंडिंग से सम्बंधित है।
(d) लेबर पार्टी द्वारा संसदीय व्यवहार के मालदाडों के उल्लंघन से सम्बंधित है।
Q16. निम्नलिखित राजनैतिक दलों पर विचार कीजिये और उन्हें उनकी स्थापना के कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये ।
I. बहुजन समाज पार्टी
II. समाजवादी पार्टी
III. तेलुगू देशम पार्टी
IV. आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
कूट:
(a) II, I, III, IV
(b) I, II, III, IV
(c) III, I, II, IV
(d) III, II, I, IV
Q17. वर्ष 2022 – 23 में केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिये एकल खिड़की प्रवेश परीक्षा का क्या नाम है ?
(a) सीयूसीईटी
(b) यूएईटी
(c) सीयूएटी
(d) सीयूईटी
Q18. ‘निर्धनता को एक सामाजिक समस्या माना गया है जो कि लन्दन में निर्धनता पर किये गये एक शोध सर्वेक्षण का परिणाम है । इस शोध के शोधार्थी कौन थे ?
(a) हेनरी जार्ज
(b) चार्ल्स बूथ
(c) सर हेनरी मेन
(d) किंग्सले डेविस
Q19. औरंगजेब के शासनकाल की निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिये और उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये :
1. देवराई की लड़ाई
2. बनारस के पास शूजा की पराजय
3. सामूगढ़ की लड़ाई
4. धरमत में विजय
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये।
कूट :
(a) 1,3,4 और 2
(b) 4,2,1 और 3
(c) 2, 4, 3 और 1
(d) 3,4,2 और 1
Q20. केअबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस झील में अवस्थित है ?
(a) डल
(b) कोलेरु
(c) लोकतक
(d) वुलर