उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा आयोजित VDO (ग्राम विकास अधिकारी) की परीक्षा का आयोजन 09 July 2023  को किया गया। इस पोस्ट में आज हुए प्रश्नपत्र कि उत्तरकुंजी उपलब्ध है।
Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission conducted the VDO (Village Development Officer) exam on 09 July 2023. In this post the answer key of today’s question paper is available.


परीक्षा (Exam): VDO / VPDO Exam 
परीक्षा आयोजक (Organized) : UKSSSC
कुल प्रश्न (Number of Question): 100
Paper Set: D
Paper Language: Hindi/English


सामान्य हिन्दी

1. “सीय वदन सम हिमकर नाही ।”पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) उपमा
(B) व्यतिरेक
(C) प्रतीप
(D) संदेह

2. नि: + रोग में संधि होकर सही शब्द बनेगा
(A) निरोग
(B) निररोग
(C) नीरोग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है.
(A) मैंने घर जाना था ।
(B) बच्चे को पौष्टिक अहार चाहिए ।
(C) अपने वचन पर स्थायी रहो ।
(D) भट्ठी में ईंधन नहीं था ।

4. सूची – 1 को सूची -II से सुमेलित कीजिए :

सूची-1 सूची -II
क. मुक्तिबोध 1. बादल राग
ख. माखनलाल चतुर्वेदी 2. आँसू
ग. निराला 3. चाँद का मुँह टेढ़ा है
घ. जयशंकर प्रसाद 4. पुष्प की अभिलाषा
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
क ख ग घ
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 3 4 1 2
(D) 4 3 1 2

5. ‘तात्तै खूं, जवि मरू’ इस कुमाउनी लोकोक्ति का तात्पर्य है
(A) गर्म भोजन खाना
(B) खाते समय जीभ जलना
(C) जल्दी-जल्दी खाना
(D) प्रत्येक कार्य में उतावली करना

6. सूची -I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची -II
क. बारामंडल 1. कुमाई
ख. पिथौरागढ़ 2. खसपर्जिया
ग. डीडीहाट 3. सोर्याली
घ. काली कुमाऊँ 4. सीराली
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
(A) क – 2, ख-3, ग – 4, घ 1
(B) क – 2, ग3, घ – 1, ख 4
(C) क – 4, घ3, ग – 2, ख – 1
(D) क – 1, ग–2, ख – 3, घ -4

7. निम्न में से विलोम शब्द-युग्म छाँटिए ।
(A) अचार-आचार
(B) अभिज्ञ – अनभिज्ञ
(C) केशर – केसर
(D) कोष-कोश

8. निम्नलिखित में से वर्त्स्य व्यंजन है
(A) क
(B) छ
(C) ढ
(D) न

9. इस प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं, इन दोनों कथनों का सम्यक् परीक्षण कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कथन (1) भाषा और बोली दोनों एक हैं ।
कथन (2): बोली विकसित होकर भाषा बन जाती है ।
(A) कथन (1) सही, कथन ( 2 ) गलत
(B) कथन (1) और कथन (2) दोनों सही
(C) कथन (1) गलत, कथन (2) सही
(D) कथन (1) और कथन (2) दोनों गलत

10. भारत में पहला द्वि-भाषी कम्प्यूटर, जो अंग्रेजी और हिंदी दो भाषाओं में काम कर सकता है, उसका नाम है
(A) सिद्धार्थ
(B) राहुल
(C) सुरेन्द्र
(D) इन्द्र

11. दिए गए शब्दों में से कौन-से शब्द में उपसर्ग नहीं है?
(A) अनंत
(B) उत्पीड़न
(C) आदरणीय
(D) असावधान

12. निम्नलिखित में से बेमेल विकल्प को चिह्नित कीजिए ।
(A) पर्स, मोव, मैल, थ्वाप
(B) इज, मतारि, मस्तारि, मैं
(C) कुल्याड़, रमट, बणकाट, ठेकि
(D) ध्वग, काकुनि, जुनौल, भुट्ट

13. संबोधन के रूप में ‘महोदय’ के स्थान पर ‘प्रिय श्री ‘आदरणीय’ और ‘माननीय’ किन पत्रों में लिखा जाता है ?
(A) शासकीय पत्रों में
(B) अर्ध शासकीय पत्रों में
(C) समाचार-पत्रों में
(D) शासनादेश में

14. शेखर जोशी की किस कहानी पर चिल्ड्रंस फिल्म सोसाइटी द्वारा फिल्म का निर्माण हुआ ?
(A) कोसी का घटवार
(B) गलता लोहा
(C) हलवाहा
(D) दाज्यू

15. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए
सूची-1 सूची-II
क. मार्छा 1. उत्तरकाशी
ख. जाड़ 2. चमोली
ग. सलाणी 3. टिहरी
घ. राठी 4. पौड़ी
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
कूट :
क ख ग घ
(A) 2 1 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 1 2 3 4
(D) 1 3 2 4

16. जौनसारी भाषा की लिपि इनमें से कौन-सी है ?
(A) ब्राह्मी
(B) खरोष्ठी
(C) देवनागरी
(D) कुटिल

17. ‘खांण हुं नै गेठि, कमर लागि पेटि’ कहावत का अर्थ क्या है ?
(A) अच्छा खाना पेट भर खाना
(B) झूठी शान दिखाना
(C) खाने के लिए कमर कसना
(D) खाने के लिए दर-दर भटकना

18. ‘सिंग पळ्योंणा’ मुहावरे का अर्थ है
(A) चलने के लिए तैयार होना
(B) मित्रता के लिए हाथ बढ़ाना
(C) लड़ाई के लिए तैयार होना
(D) प्रतिज्ञा लेना

19. निम्न में से ‘शृंग’ शब्द का सही वर्तनी विश्लेषण है
(A) श + ऋ + ग
(B) श् + ऋ + ङ् + य् + अ
(C) श + ऋ + + ग् + अ
(D) श् + ऋ + + ग् + अ

20. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची-II
क. इंद्र 1. जाह्नवी
ख. कामदेव 2. मकरध्वज
ग. गंगा 3. वज्रपाणि
घ. दुर्गा 4. अपर्णा
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
कूट :
क ख ग घ
(A) 3 2 1 4
(B) 2 3 1 4
(C) 1 4 2 3
(D) 1 4 3 2

Categories: Solved Papers

1 Comment

Umesh Nath · July 9, 2023 at 10:33 pm

Nice 👍

Comments are closed.

error: Content is protected !!