UKSSSC Uttarakhand Forest Guard exam paper 2021
Exam: Uttarakhand Forest Guard examination 2020-21 (Re- exam)
Post: Forest Guard (वन रक्षक)
Post Code: 102
Organiser: UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission)
Date: 14/02/2021
Time: 10 Am to 12 Pm
Total Question: 100
Q1.निम्नलिखित में से ‘आगत’ शब्द है :
(A) तुन्द
(B) अखबार
(C) दूर्वा
(D) द्विप्रहर
Q2.निम्नलिखित में से शेखर जोशी की रचना है :
(A) पहाड़
(B) सोने का किला
(C) पंच परमेश्वर
(D) कोसी का घटवार
Q3.अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद होते हैं :
(A) 16
(B) 6
(C) 2
(D) 8
Q4.‘डिंगल-पिंगल’ का संबंध है :
(A) बंगाल से
(B) राजस्थान से
(C) केरल से
(D) पंजाब से
Q5.‘सीलबन्द’ शब्द है :
(A) तत्सम
(B) देशज
(C) संकर
(D) विदेशज
Q6.निम्नलिखित में से कौन-सा संधि विच्छेद, व्यंजन संधि से संबंधित नहीं है ?
(A) निः + सन्देह
(B) सम् + सार
(C) जगत् + नाथ
(D) तत् + लीन
Q7.निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द है :
(A) आदेश
(B) आच्छादन
(C) मातृत्व
(D) आज्ञा
Q8.अंगुली का तद्भव रूप है :
(A) अगुल
(B) उंगली
(C) अंगुरी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q9.निम्नलिखित में एकाक्षरी शब्द है :
(A) श्वास
(B) भाषा
(C) महिला
(D) कमल
Q10.‘यह लड़का शरारती है’ इस वाक्य में ‘यह’ शब्द है :
(A) सार्वनामिक विशेषण
(B) पुरुषवाचक सर्वनाम
(C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(D) कर्मकर्ता सर्वनाम