Exam :- UKSSSC Pravartan Sipahi, Abkari Sipahi exam 2021
Post & Code :- प्रवर्तन सिपाही (84), आबकारी सिपाही (86)
Exam Organiser:- UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission)
Exam Date:- 10/01/2021
Time:- 02 PM to 04 PM
Q1.‘तुरन्त सोचकर निर्णय लेने वाला’ कहलाता है :
(A) किंकर्तव्यमूढ़
(B) प्रत्युत्पन्नमति
(C) तत्परमति
(D) आक्षु
Q2.निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द है :
(A) द्विज
(B) युगावतार
(C) तृष्णा
(D) शिष्टाचार
Q3.निम्नलिखित में से ‘आकाश’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है :
(A) अभ्र
(B) व्योम
(C) अनंत
(D) दृग
Q4.निम्नलिखित में से ‘ध्यानपूर्वक’ है :
(A) निपात अव्यय
(B) समुच्चयबोधक अव्यय
(C) संबंधबोधक अव्यय
(D) क्रियाविशेषण अव्यय
Q5. ‘कैंची’ शब्द है :
(A) अरबी
(B) पुर्तगाली
(C) अंग्रेजी
(D) तुर्की
Q6.‘दारुण’ शब्द का अर्थ है :
(A) भयंकर
(B) कमजोर
(C) भारी
(D) हल्का
Q7.‘अन्वय’ शब्द का संधि विग्रह है :
(A) अनु + अय
(B) अन + वय
(C) अनि + वय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q8.‘भाषा के वे लघुतम सार्थक खंड जो शब्द के अंत में जुड़कर नए शब्दों का निर्माण करते हैं, कहलाते हैं :
(A) उपसर्ग
(B) प्रत्यय
(C) योजक
(D) अव्यय
Q9.‘विविध भारती’ प्रसारण सेवा की शुरुआत हुई :
(A) सन् 1957 ई0 में
(B) सन् 1958 ई० में
(C) सन् 1959 ई0 में
(D) सन् 1963 ई0 में
Q10.कवयित्री महादेवी वर्मा का जन्म हुआ :
(A) सन् 1904 ई0 में
(B) सन् 1905 ई0 में
(C) सन् 1906 ई0 में
(D) सन् 1907 ई0 में