Skip to content

UKPSC Police Constable Exam 18 Dec 2022 (Answer Key)

  • by

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC)  द्वारा आयोजित पुलिस हवलदार (Police Constable) की परीक्षा का आयोजन 18 December 2022 को किया गया। इस पोस्ट में आज हुए प्रश्नपत्र कि उत्तरकुंजी उपलब्ध है।

Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC)  conducted the Police Constable exam on 18 December 2022. In this post the answer key of today’s question paper is available.


परीक्षा (Exam): Forest Guard
परीक्षा आयोजक (Organized): Uttarakhand Public Service Commission(UKPSC)
कुल प्रश्न (Number of Questions): 100
Paper Language:Hindi/English
Set – A


भाग – 1 (सामान्य हिन्दी)

Q1. जब लिखने से कोई अंश छूट जाता है, तो उसे प्रदर्शित करने के लिए कौन सा चिह्न प्रयुक्त होता है ?
(a) प्रश्नवाचक
(b) अल्पविराम
(c) निर्देशक
(d) हंस पद

Q2. भाषा की सबसे छोटी ध्वनि इकाई, जिसके खण्ड न किए जा सकें, कहलाती है :
(a) शब्द
(b) पद
(c) वर्ण
(d) वाक्य

Q3. ‘अन्तिम’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(a) इक
(b) इम
(c) इमा
(d) ईन

Q4. निम्नलिखित में स्त्रीलिंग शब्द है :
(a) नीम
(b) अरावली
(c) जामुन
(d) चम्बल

Q5. ‘रेलगाड़ी’ किन भिन्न-भिन्न भाषाओं के शब्दों के जोड़ से बना है ?
(a) हिन्दी + अरबी
(b) अंग्रेजी + हिन्दी
(c) फारसी + संस्कृत
(d) हिन्दी + उर्दू

Q6. निम्नलिखित में ‘अग्नि’ का पर्यायवाची नहीं है :
(a) आग
(b) अनल
(c) अनिल
(d) वैश्वानर

Q7. ‘सदानन्द’ में सन्धि है :
(a) व्यंजन संधि
(b) स्वर संधि
(c) गुण संधि
(d) यण संधि

Q8. ‘आपकी यात्रा मंगलमय हो ।’ किस प्रकार का वाक्य है ?
(a) संदेहवाचक
(b) संकेतवाचक
(c) विस्मयवाचक
(d) इच्छावाचक

Q9. ‘आकाश के तारे तोड़ लाना’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) बहुत बड़ा या असंभव कार्य करना ।
(b) भरसक प्रयत्न करना ।
(c) अपना काम निकाल लेना ।
(d) चुनौती स्वीकार करना ।

Q10. ‘टिप्पण’ की भाषा होना चाहिए :
(a) भावप्रधान
(b) कल्पना प्रधान
(c) वस्तु प्रधान
(d) काव्यात्मक

Q11. ‘शब्दावली’ का अर्थ है :
(a) भाषा का केन्द्रीय अंश
(b) अन्य भाषाएँ मिलकर
(c) शब्दों के विभिन्न स्रोत
(d) शब्दों का समूह

Q12. कम्प्यूटर के सन्दर्भ में ‘चाणक्य’ नाम है :
(a) कम्प्यूटर के एक प्रकार का ।
(b) कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग का ।
(c) कम्प्यूटर के एक फॉण्ट का ।
(d) कम्प्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम का ।

Q13. कबीर निम्नलिखित शाखा के प्रतिनिधि कवि हैं :
(a) प्रेमाश्रयी
(b) ज्ञानाश्रयी
(c) रामाश्रयी
(d) कृष्णाश्रयी

Q14. ‘श्रीकृष्ण गीतावली’ के रचयिता हैं :
(a) सूरदास
(b) रैदास
(c) तुलसीदास
(d) रसखान

Q15. ‘कर्मभूमि’ के लेखक का नाम है :
(a) सत्यजित राय
(b) शेखर जोशी
(c) कृश्न चन्दर
(d) प्रेमचन्द

Q16. ‘हिम किरीटिनी’ के रचयिता का नाम है :
(a) माखनलाल चतुर्वेदी
(b) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(c) दुष्यन्त कुमार
(d) भवानीप्रसाद मिश्र

Q17. महादेवी वर्मा के रेखाचित्र ‘भक्तिन’ के प्रमुख पात्र ‘भक्तिन’ का वास्तविक नाम है:
(a) निर्मला
(b) मालती
(c) लछमिन
(d) धनिया

Q18. भारतीय आर्यभाषा के विकासक्रम में ‘पालि’ व ‘प्राकृत’ के उपरान्त तीसरी भाषा है:
(a) संस्कृत
(b) हिन्दी
(c) अपभ्रंश
(d) मराठी

Q19. ‘कुमाऊँनी’ बोली का प्रमुख क्षेत्र है
(a) पौड़ी और गढ़वाल
(b) नैनीताल और अल्मोड़ा
(c) नेपाल तथा काठमाण्डू
(d) मसूरी और शिमला

Q20. ‘देवनागरी’ लिपि का जन्म हुआ है :
(a) खरोष्ठी से
(b) रोमन से
(c) ब्राह्मी से
(d) फारसी से


Pages: 1 2 3 4 5
error: Content is protected !!