उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित Uttarakhand Junior Assistant & DEO (कनिष्ठ सहायक & DEO) की परीक्षा का आयोजन 31 October 2021 को किया गया। इस पोस्ट में आज हुए प्रश्नपत्र कि उत्तरकुंजी को उपलब्ध है। UKSSSC Junior Assistant & DEO (कनिष्ठ सहायक & DEO) का पेपर 31 October 2021 को दो पालियों  में आयोजित किया गया था। यह द्वितीय पाली की उत्तरकुंजी है।

Uttarakhand Junior Assistant (Junior Assistant & DEO) exam conducted by Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) was conducted on 31 October 2021. In this post the answer key of today’s question paper is available. UKSSSC Junior Assistant (Junior Assistant & DEO) paper was conducted on 31 October 2021 in two shifts. This is the answer key of the second shift.


परीक्षा (Exam) :  Uttarakhand Junior Assistant & DEO (कनिष्ठ सहायक & DEO)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UKSSSC
कुल प्रश्न (Number of Question): 100
Paper Set: D


UKSSSC Junior Assistant & DEO Exam 31 October 2021 Shift – I (Answer Key)


Q16. स्पर्श संघर्षी व्यंजन है :
(A) क
(B) च
(C) घ
(D) स

Q17. समस्त कारणों के रहते हुए भी कार्य की उत्पत्ति न हो तो अलंकार होता है :
(A) स्वभावोक्ति
(B) अप्रस्तुत प्रशंसा
(C) विशेषोक्ति
(D) विभावना

Q18. निम्नांकित शब्दों में से पुल्लिंग शब्द है :
(A) संहिता
(B) ज्योत्स्ना
(C) गुण-दोष
(D) मुदिता

Q19. निम्न में से उत्पत्ति की दृष्टि से “सौभाग्य’ शब्द है :
(A) तत्सम
(B) देशज
(C) तद्भव
(D) आगत

Q20. ‘वह घर पहुँच गया’ – इस वाक्य में पहुँच गया’ निम्नांकित में से किस क्रिया का उदाहरण है?
(A) पूर्वकालिक क्रिया
(B) प्रेरणार्थक क्रिया
(C) द्विकर्मक क्रिया
(D) संयुक्त क्रिया

Categories: Solved Papers

1 Comment

Anil sharma · November 2, 2021 at 8:38 am

Nice 👍👍👍 Sir🙏

Comments are closed.

error: Content is protected !!