Post Name – (G.B. Pant University Assistant Accountant)
Organized by – UKSSSC
Exam Date – 29 November 2020 (Morning Shift)
Set – A
Number of Questions –
 100


Post Name – सहायक लेखाकार गोविन्द बल्लभ पन्त विश्वविद्यालय (Assistant Accountant G.B. Pant University)
Organized by – UKSSSC
Exam Date – 29 November 2020 (Morning Shift)
Set – A
Number of Questions –
 100


Q1.Total debtors account is prepared to know :
(A) Credit purchase
(B) Credit sales
(C) Cash sales
(D) None of the above

कुल देनदार खाता बनाया जाता है।
(A) उधार क्रय को ज्ञात करने के लिए
(B) उधार विक्रय को ज्ञात करने के लिए
(C) नकद विक्रय को ज्ञात करने के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q2.On seizer of goods by the hire vendor, the balance of the assets account transferred to:
(A) Profit-loss account
(B) Hire vendor account
(C) Goods repossessed account
(D) None of the above

किराया विक्रेता द्वारा माल की जब्ती पर, सम्पत्ति खाते के शेष को हस्तान्तरित किया जाता है :
(A) लाभ-हानि खाते में
(B) किराया विक्रेता खाते में
(C) माल वापसी खाते में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q3.The maturity period of treasury bill is :
(A) 91 days
(B) 364 days
(C) Both (A) and (B)
(D) None of the above

ट्रेजरी बिल की परिपक्वता अवधि है :
(A) 91 दिन
(B) 364 दिन
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q4.Indian accounting standards are issued by :
(A) Reserve Bank of India
(B) Central Government
(C) State Government
(D) Institute of Chartered Accountants of India

भारतीय लेखांकन मानकों को जारी करता है :
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) केन्द्रीय सरकार
(C) राज्य सरकार
(D) भारतीय चार्टर्ड लेखाकार संस्थान

Q5.Basic objectives of financial management is :
(A) Maximisation of sales
(B) Maximisation of wealth
(C) Maximisation of profit
(D) None of the above

वित्तीय प्रबन्धन का मूल उद्देश्य है :
(A) विक्रय को अधिकतम करना
(B) सम्पदा के मूल्य को अधिकतम करना
(C) लाभों को अधिकतम करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q6.Zero base budgeting was first used in:
(A) United States of America
(B) England
(C) Germany
(D) India

शून्य आधार बजट सबसे पहले प्रयोग में लाया गया :
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(B) इंग्लैण्ड में
(C) जर्मनी में
(D) भारत में

Q7.Which of the following is not a basic principle of accounting?
(A) Principle of expenses
(B) Principle of full disclosure
(C) Principle of historical cost
(D) Principle of cost and benefit

निम्न में से कौन लेखांकन का आधारभूत सिद्धांत नहीं है?
(A) व्ययों का सिद्धांत
(B) पूर्ण प्रकटीकरण का सिद्धांत
(C) ऐतिहासिक लागत का सिद्धांत
(D) लागत एवं लाभ का सिद्धांत

Q8.The most rigorous test of liquidity is :
(A) Current ratio
(B) Absolute liquid ratio
(C) Quick ratio
(D) None of the above

तरलता की सबसे कड़ी जाँच होती है :
(A) चालू अनुपात
(B) पूर्ण तरलता अनुपात
(C) तरल अनुपात
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q9.A plan is a trap to capture the future. This statement is of:
(A) Allen
(B) Terry
(C) Hurley
(D) Newman

‘नियोजन भविष्य को पकड़ने के लिए बनाया पिंजरा है।’ यह कथन है :
(A) ऐलन का
(B) टेरी का
(C) हर्ले का
(D) न्यूमैन का

Q10. Principle of indemnity applies in:
(A) Life insurance
(B) Life and fire insurance
(C) Life and marine insurance
(D) Marine and fire insurance

क्षतिपूर्ति का सिद्धांत लागू होता है :
(A) जीवन बीमा में
(B) जीवन एवं अग्नि बीमा में
(C) जीवन एवं समुद्री बीमा में
(D) समुद्री एवं अग्नि बीमा में

Categories: Solved Papers

error: Content is protected !!