Skip to content

UKSSSC Forest SI Exam Paper Answer Key (All Set)

Uttarakhand Forester Exam Paper 2021
(Answer Key)


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड फोरस्ट उप निरीक्षक (Forester/ Forest SI) की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है, जिसके कारण सभी प्रश्न नहीं मिल पाए। फिर भी जितने प्रश्न हमे मिले उनके आधार पर ये उत्तरकुंजी बनाई है।
The Uttarakhand Forest Sub Inspector (Forester / Forest SI) exam conducted by the Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) is being conducted online, due to which all the questions could not be found. However, on the basis of the number of questions we got, we have prepared this answer key.


Post Name – Uttarakhand Forester
Exam Date – 22 July 2021 (Second Shift 02:00 PM – 04:00 PM)
Number of Questions – 100


1. G के मान की खोज किसने की?
केवेन्डिश (cavendish)

2. द्रव्यमान की इकाई
किलोग्राम

3. Ca2Co3 रासायनिक नाम?
कैल्सियम कार्बोनेट (संगमरमर)

4. अपना मल खाने वाला जीव?
ऑटोकॉर्पोफेजी (खरगोश)

5. जर्मेनियम और बोरॉन कौन से तत्व है ?
उपधातु

6. हाथीपांव रोग किससे होता है?
क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से होता है।

7. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र हैं ?
C6H12O6

8. सरदार सरोबर बांध किस राज्य में स्थित है ?
गुजरात

9. C2H6O2 का रासायनिक नाम क्या है ?
इथाइलीन ग्लाइकॉल (Ethylene Glycol)

10. ओजोन से संबंधित कौन सा प्रोटोकॉल है ?
मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11
error: Content is protected !!