Skip to content

UKPSC Upper PCS Preliminary Exam Answer Key (03 April 2022) Shift -I

  • by

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UTTARAKHAND PUBLIC SERVICE COMMISSION) द्वारा आयोजित Upper PCS Preliminary की परीक्षा का आयोजन 03 April 2022 को किया गया। इस पोस्ट में आज हुए प्रश्नपत्र कि उत्तरकुंजी उपलब्ध है।

Uttarakhand Public Service Commission conducted the Upper PCS Preliminary exam on 03 April 2022. In this post the answer key of today’s question paper is available.


परीक्षा (Exam): Upper PCS Preliminary
परीक्षा आयोजक (Organized): UTTARAKHAND PUBLIC SERVICE COMMISSION
कुल प्रश्न (Number of Question): 150
Paper Set: C
Paper Language: Hindi/English


UKPSC Upper PCS Preliminary Exam Answer Key (03 April 2022) Shift -I


यूकेपीएससी अपर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा उत्तर कुंजी (03 अप्रैल 2022) शिफ्ट -I


1. एक मुद्रा के मूल्य में वृद्धि दूसरी की तुलना में है
(a) मुद्रा का कमजोर होना
(b) मुद्रा का मूल्यहास
(c) मुद्रा की मूल्य वृद्धि
(d) मुद्रा का अवमूल्यन

2. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है ?
(a) मुद्रास्फीति बंधपत्र धारक को लाभ पहुँचाती है।
(b) मुद्रास्फीति उधार लेने वालों को लाभ पहुँचाती है।
(c) मुद्रास्फीति स्थायी आय समूह को लाभ पहुँचाती है।
(d) इनमें से कोई भी नहीं।

3. 1991 के आर्थिक सुधार के बाद, भारतीय अर्थव्यवस्था में निम्न में से क्या परिवर्तन हुआ है ?
(a) GDP में कृषि का हिस्सा बहुत बढ़ा है।
(b) FDI का अन्त: प्रवाह बढ़ गया है।
(c) विदेशी विनिमय कोष में वृद्धि हुई है।
(d) दोनों (b) और (c)

4. स्वैट इक्विटी शेयर्स (Sweat equity shares), निम्नलिखित में से किसे आवंटित किए जाते हैं ?
(a) साधारण शेयरधारकों को।
(b) अधिमान शेयरधारकों को।
(c) दोनों (a) एवं (b) को ।
(d) कम्पनी के कर्मचारियों को।

5. “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन” की शुरुआत किस/किन, वस्तु/वस्तुओं के उत्पादन को बढ़ाने के लिए की गयी थी ?
(a) गेहूं
(b) चावल
(c) दालें
(d) यह सभी

6. भारत में किस प्रकार की कर प्रणाली पाई जाती है ?
(a) प्रगतिशील
(b) अधोगामी
(c) आनुपातिक
(d) प्रतिगामी

7. निम्न में से कौन सी योजना ‘रोलिंग प्लान’ कही जाती है ?
(a) तीसरी योजना
(b) पाँचवीं योजना
(c) छठवीं योजना
(d) आठवीं योजना

8. निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(a) NNP = GNP घिसावट व्यय
(b) NNP= GDP + विदेशों से प्राप्त शुद्ध आय घिसावट व्यय
(c) (a) तथा (b) दोनों सही हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं।

9. म्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में प्रतिपादित समावेशी विकास में, निम्नलिखित में क्या शामिल नहीं था ?
(a) गरीबी को घटाना।
(b) रोजगार के अवसरों का विस्तार।
(c) लैंगिक असमानता को कम करना।
(d) पूंजी बाजार को मजबूत बनाना ।

10. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ.) के बारे में क्या सही है ?
(a) वह किसी भी देश को कर्ज देता है।
(b) यह सिर्फ विकासशील देशों को कर्ज देता है।
(c) यह सिर्फ सदस्य देशों को कर्ज देता है।
(d) यह देश के केन्द्रीय बैंक को कर्ज देता है।

11. यदि प्राथमिक घाटा शून्य है तब उधार की राशि होगी
(a) ब्याज भुगतान से अधिक।
(b) ब्याज भुगतान से कम।
(c) ब्याज भुगतान के ठीक बराबर।
(d) इनमें से कोई नहीं।

12. यू.एन.डी.पी. (UNDP) के किस मानव विकास रिपोर्ट (HDR) में लिंग असमानता सूचकांक की शुरुआत हुई थी ?
(a) एच.डी.आर. 2007
(b) एच.डी.आर. 2008
(c) एच.डी.आर. 2009
(d) एच.डी.आर. 2010

13. यू.एन.डी.पी. (UNDP) की मानव विकास रिपोर्ट 2020 में भारत का मानव विकास सूचकांक (HDI) रैंक क्या है ?
(a) 128
(b) 129
(c) 130
(d) 131

14. निम्न में से किस वर्ष में MSME का अद्यतन वर्गीकरण किया गया था ?
(a) 2012
(b) 2014
(c) 2018
(d) 2020

15. निम्नलिखित में से कौन सी ‘गिल्ट एन्ड सिक्योरिटीज़’ कहलाती हैं ?
(a) पब्लिक लिमिटेड कम्पनीज के शेयर
(b) सरकारी प्रतिभूतियाँ
(c) प्राइवेट लिमिटेड कम्पनीज़ के शेयर
(d) म्यूचुअल फण्ड्स के स्टॉक

16. बहुपक्षीय विनियोग गारण्टी अभिकरण (MIGA) सम्बन्धित है :
(a) विश्व बैंक समूह से
(b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से
(c) अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम से
(d) अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ से

17. वस्तु एवं सेवा कर द्वारा निम्नलिखित में से किस कर को समाप्त किया गया है ?
(a) सम्पत्ति कर
(b) कॉर्पोरेशन कर
(c) मूल्य संवर्द्धित कर
(d) आय कर

18. निम्नांकित में से कौन सा प्रतिष्ठान उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ?
(a) सी.बी.आर.आई.
(b) ओ.एन.जी.सी.
(c) एच. ए. एल.
(d) बी.एच.ई.एल.

19. निम्नलिखित में कौन सा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश का उदाहरण नहीं है ?
(a) विदेशों में मौजूद कपड़ा मिल का अधिग्रहण।
(b) विदेशों में पूर्ण स्वामित्व वाली व्यावसायिक फर्म का निर्माण ।
(c) विदेशों में फार्मा कंपनी द्वारा निर्गत बांड अथवा स्टॉक का क्रय ।
(d) विदेशों में नए स्टील संयंत्र का निर्माण।

20. विश्व व्यापार संगठन की निम्नलिखित सभी कारणों से कभी-कभी आलोचना की जाती है, सिवाय इसके कि
(a) इसके पास सदस्य देशों के बीच व्यापार विवादों को निपटाने हेतु कोई तरीका नहीं है।
(b) यह बहुराष्ट्रीय निगमों की कठपुतली है।
(c) यह सदस्य देशों की संप्रभुता को कम करता है।
(d) यह उत्पादों की गुणवत्ता के ऊपर स्वतंत्र व्यापार का समर्थन करता है।

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

2 thoughts on “UKPSC Upper PCS Preliminary Exam Answer Key (03 April 2022) Shift -I”

Comments are closed.

error: Content is protected !!