Skip to content

UKPSC–Revenue Sub Inspector (Patwari/ Lekhapal) Exam (Answer key 08/01/2023)

  • by

UKPSC – Revenue Sub Inspector (Patwari/ Lekhapal) Exam (Answer key 08/01/2023)


यूकेपीएससी – राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा (उत्तर कुंजी 08/01/2023)


उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC)  द्वारा आयोजित राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) की परीक्षा का आयोजन 08 January 2023 को किया गया। इस पोस्ट में आज हुए प्रश्नपत्र कि उत्तरकुंजी उपलब्ध है।


Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC)  conducted the Revenue Sub Inspector (Patwari/ Lekhapal) exam on 08 January 2023. In this post the answer key of today’s question paper is available.


परीक्षा (Exam): Forest Guard
परीक्षा आयोजक (Organized): Uttarakhand Public Service Commission(UKPSC)
कुल प्रश्न (Number of Questions): 100
Paper Language:Hindi/English
Set – B


 भाग- 1
सामान्य हिन्दी

1. अल्पविराम का उपयोग वाक्य के किस खंड में किया जाता है ?
(a) अंत में
(b) मध्य में
(c) प्रारम्भ में
(d) कहीं भी

2. ‘अनाजी’ शब्द का विलोम है :
(a) फलाहारी
(b) सनाजी
(c) नियाजी
(d) कामकाजी

3. मंद-गंध- पुष्प माल, पाट-पाट शोभा श्री पट नहीं रही है।’ इन पंक्तियों के रचनाकार हैं :
(a) नागार्जुन
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(c) मंगलेश डबराल
(d) ऋतुराज

4. ‘साहित्य लहरी’ रचना के रचयिता हैं : (
a) प्रेमचंद
(b) सूरदास
(c) देव
(d) बिहारी

5. निम्नलिखित में से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अंतर्गत क्या नहीं आता ?
(a) रेडियो
(b) टेलीविजन
(c) समाचार-पत्र
(d) इंटरनेट

6. ‘कठिनाई’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है :
(a) आई
(b) ई
(c) नाई
(d) अई

7. ‘कीर्ति’ का विपरीतार्थक शब्द कौन सा है ?
(a) अपकीर्ति
(b) सुकीर्ति
(c) अनुकीर्ति
(d) प्रकीर्ति

8. ‘महर्षि’ का सही होगा :
(a) मह + ऋषि
(b) महा + ऋषि
(c) महान + ऋषि
(d) महत् + ऋषि

9. इनमें वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है:
(a) संसारिक
(b) साप्ताहिक
(c) सप्ताहिक
(d) परिवारिक

10. ‘सरकारी या स्वायतशासी निकाय या संस्थानों के निर्णय, प्रतिवेदन आदि को जब जन साधारण के सूचनार्थ समाचार-पत्रों द्वारा प्रकाशित एवं प्रसारित किया जाता है’ उसे क्या कहा जाता है ?
(a) प्रेस विज्ञप्ति
(b) निविदा
(c) प्रस्ताव
(d) टिप्पणी

11. ‘तीर’ शब्द का पर्यायवाची है:
(a) तार
(b) टुकड़ा
(c) शर
(d) सिर

12. ‘बर्बर’ शब्द का विलोम शब्द है:
(a) बेबस
(b) सभ्य
(c) जानकार
(d) आधुनिक

13. ‘वागीश’ का संधि-विच्छेद है :
(a) वाक् + ईश
(b) वाक + ईश
(c) वाक् + इश
(d) वा + गीश

14. ‘अंग अंग खिल उठना’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) थक जाना
(b) प्रसन्न होना
(c) नींद आना
(d) क्रोधित होना

15. ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’ लोकोक्ति का सही अर्थ है
(a) दूसरों को सीख देते रहो ।
(b) दूसरों को सीख देना सरल है।
(c) दूसरों से सीख लो।
(d) कुछ सीखा भी करो ।

16. जिस सर्वनाम से वक्ता के पास या दूर की किसी वस्तु के निश्चय का बोध होता है, उसे कौन सा सर्वनाम कहा जाता है ?
(a) अनिश्चयवाचक
(b) निश्चयवाचक
(c) सम्बन्धवाचक
(d) प्रश्नवाचक

17. जिस शब्द से किसी एक वस्तु या व्यक्ति का बोध हो, उसे कौन सी संज्ञा कहा जाता है ?
(a) जातिवाचक
(b) समूहवाचक
(c) व्यक्तिवाचक
(d) भाववाचक

18. शुद्ध शब्द का चयन करें
(a) अनुकुल
(b) अनूकूल
(c) अनुकूल
(d) अनुकुलु

19. ‘सूर्योदय हुआ और कुहासा जाता रहा’ कौन सा वाक्य-रूप है ?
(a) सरल वाक्य
(b) मिश्र वाक्य
(c) संयुक्त वाक्य
(d) साधारण वाक्य

20. “कनक कनक ते सौं गुनी मादकता अधिकाय । या खाये बौराय जग, वा पाये बौराय ।।” इसमें कौन सा अलंकार है ?
(a) अनुप्रास
(b) रूपक
(c) उपमा
(d) यमक


Pages: 1 2 3 4 5
error: Content is protected !!