Skip to content

RSMSSB Forester Guard Exam 6 Nov 2022 Answer Key

  • by

RSMSSB Forester Guard Exam 6 Nov 2022 Answer Key


Rajasthan Staff Selection Board द्वारा आयोजित वन रक्षक (Forester Guard) की परीक्षा का आयोजन 06 November 2022 को किया गया। इस पोस्ट में आज हुए प्रश्नपत्र कि उत्तरकुंजी उपलब्ध है।

Rajasthan Staff Selection Board  conducted the Forester Guard exam on 06 November 2022. In this post the answer key of today’s question paper is available.


परीक्षा (Exam): Forester Guard
परीक्षा आयोजक (Organized):Rajasthan Staff Selection Board 

कुल प्रश्न (Number of Questions): 100
Paper Language: Hindi/English


Q1. What do you mean by Audak fort?
(A) Giri fort
(B) Dhanvan fort
(C) Military fort
(D) Water fort
औदक दुर्ग से आपका अभिप्राय क्या है?
(A) गिरि दुर्ग
(B) धान्वन दुर्ग
(C) सैन्य दुर्ग
(D) जल दुर्ग

Q2. Which of the following pairs is not correctly matched?
Wildlife Sanctuary – District
(A) Van Vihar – Dhaulpur
(B) Phulwari Ki Nal – Udaipur
(C) Keladevi – Bharatpur
(D) Shergarh – Baran
निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
वन्यजीव अभयारण्य – जिला
(A) वन विहार – धौलपुर
(B) फुलवारी की नाल – उदयपुर
(C) कैलादेवी – भरतपुर
(D) शेरगढ़ – बाराँ

Q3. Who was appointed chairperson of Rajasthan State Commission for Women in February 2022?
(A) Suman Sharma
(B) Anjana Meghwal
(C) Sumitra Jain
(D) Rehana Rayaz Chisti
फरवरी 2022 में राजस्थान राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
(A) सुमन शर्मा
(B) अन्जना मेघवाल
(C) सुमित्रा जैन
(D) रेहाना रयाज़ चिश्ती


Q4. Which of the following represent units of vegetative propagation?
(A) Rhizome
(B) Offset
(C) Bulb
(D) All of these
पादपों में कायिक प्रवर्धन की इकाई, निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) प्रकन्द
(B) भूस्तरी
(C) बल्ब
(D) ये सभी

Q5. Which one of the following is not a part of bangar region of Rajasthan?
(A) Shekhawati
(B) Ghaggar Basin
(C) Banas Basin
(D) Godwar Basin
निम्न में से कौन सा राजस्थान के बांगर प्रदेश का भाग नहीं है?
(A) शेखावाटी
(B) घग्घर बेसिन
(C) बनास बेसिन
(D) गोडवार बेसिन

Q6 In which district of Rajasthan Jakham Irrigation Project’ is located?
(A) Jhalawar
(B) Kota
(C) Pratapgarh
(D) Banswara
‘जाखम सिंचाई परियोजना’ राजस्थान के कौन से जिले में स्थित है?
(A) झालावाड़
(B) कोटा
(C) प्रतापगढ़
(D) बाँसवाड़ा

Q7 A work may be completed in 10 days, if x, y and z work together. All three started work together. x left after 4 days, then y and z completed the remaining work by taking 10 more days. In how many days could x complete the whole work alone?
(A) 35 days
(B) 30 days
(C) 28 days
(D) 25 days
यदि x, ‘ तथा : मिलकर कार्य करें तो एक कार्य 10 दिन में पूर्ण हो सकता है। तीनों ने एक साथ मिलकर कार्य प्रारम्भ किया। 4 दिन बाद x छोड़कर चला गया तो शेष कार्य को ” तथा : ने 10 और अधिक दिन लेकर पूर्ण किया। x अकेला सम्पूर्ण कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता था?
(A) 35 दिन
(B) 30 दिन
(C) 28 दिन
(D) 25 दिन


Q8 Which of the following is not a Kharif crop?
(A) Wheat
(B) Rice
(C) Jowar
(D) Maize
निम्नलिखित में से कौन सी एक खरीफ की फसल नहीं है?
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) ज्वार
(D) मक्का

Q9. According to Meteorology 51% or more deficiency of rainfall from the normal rainfall is called _ drought. (A) Normal (B) Severe (C) Moderate (D) No मौसम विज्ञान के अनुसार सामान्य वर्षा से 51% व अधिक वर्षा में कमी होने पर _ सूखा कहते हैं।
(A) सामान्य
(B) भयंकर
(C) मध्यम
(D) नहीं

Q10 Bronze statue contains mainly –
(A) Copper and Aluminium
(B) Copper and Zinc
(C) Copper and Nickel
(D) Copper and Tin
कांसे की मूर्ति में ज्यादातर होता है –
(A) कॉपर तथा ऐलुमिनियम
(B) कॉपर तथा जिंक
(C) कॉपर तथा निकल
(D) कॉपर तथा टिन

Q11 The compound interest on a certain sum for 2 years is ₹ 882, whereas the simple interest on it is ₹ 840. Find the rate of interest.
(A) 8% p.a.
(B) 10% p.a.
(C) 12% p.a.
(D) 15% p.a.
किसी निश्चित राशि पर 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज ₹ 882 जबकी साधारण ब्याज ₹ 840 होता है । ब्याज की दर ज्ञात कीजिए –
(A) 8% प्र.व.
(B) 10% प्र.व.
(C) 12% प्र.व.
(D) 15% प्र.व.

Q12 Where the famous Kumbhshyam temple is situated?
(A) Chittor
(B) Amber
(C) Mandore
(D) Kumbhalgarh प्रसिद्ध कुम्भश्याम मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) चित्तौड़
(B) आमेर
(C) मण्डोर
(D) कुम्भलगढ़

Q13 To celebrate the spirit of entrepreneurship in the state, the government organised the ‘Rajasthan Digi Fest 2022′ on 19th – 20th August in which city?
(A) Udaipur
(B) Jodhpur
(C) Kota
(D) Jaipur
राज्य में उद्यमिता की भावना जागृत करने हेतु सरकार ने 19-20 अगस्त को “राजस्थान डिजी फेस्ट 2022’ का आयोजन किस शहर में किया?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) जयपुर

Q14 Which place of Rajasthan is famous for Theva Art of enameling?
(A) Barmer
(B) Pratapgarh
(C) Nathdwara
(D) Jobner
मीनाकारी की थेवा कला के लिए राजस्थान का कौन सा स्थान प्रसिद्ध है?
(A) बाड़मेर
(B) प्रतापगढ़
(C) नाथद्वारा
(D) जोबनेर

Q15 Which of the following is a cationic detergent?
(A) Cetyltrimethyl ammonium bromide
(B) Sodium lauryl sulphate
(C) Sodium Stearate
(D) Sodium dodecyl benzene sulphonate
निम्नलिखित में से कौन सा धनायनित अपमार्जक है ?
(A) सेटिलट्राइमेथिल अमोनियम ब्रोमाइड
(B) सोडियम लॉराइल सल्फेट
(C) सोडियम स्टीऐरेट
(D) सोडियम डोडेसिल बेन्जीन सल्फोनेट

Right Answer – A

Q16 Which of the following is a neutral amino acid?
(A) Glutamic acid
(B) Lysine
(C) Valine
(D) Glycine
निम्नलिखित में से कौन सा, अमीनो अम्ल उदासीन है ?
(A) ग्लूटैमिक अम्ल
(B) लाइसीन
(C) वैलीन
(D) ग्लाइसीन

Right Answer – D

Q17 _ village becomes first in Rajasthan with 100% health insurance cover. (A) Nimarda (B) Naraina (C) Narsana (D) Nimrana __राजस्थान का पहला 100% स्वास्थ्य बीमा कवरेज वाला गाँव है।
(A) निमारदा
(B) नरैना
(C) नरसाणा
(D) निमराणा

Q18 question number 18
(A) 2
(B) 4/7
(C) 7/11
(D) 11/7

Q19 ‘National Research Centre on located at __. (A) Jodhpur (B) Barmer (C) Ajmer (D) Bikaner ‘राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केंद्र’ में स्थित है।
(A) जोधपुर
(B) बाड़मेर
(C) अजमेर
(D) बीकानेर

Q20 Anil Kumar, coastguard commando, who waved the Tri colour in the depth of the sea, is from which one of the following districts in Rajasthan?
(A) Alwar
(B) Bhilwara
(C) Ajmer
(D) Udaipur
समुद्र की गहराई में तिरंगा लहराने वाला अनिल कुमार, तटरक्षक बल का कमाण्डो, राजस्थान के निम्न में से किस जिले के हैं ?
(A) अलवर
(B) भीलवाड़ा
(C) अजमेर
(D) उदयपुर

Pages: 1 2 3 4 5

1 thought on “RSMSSB Forester Guard Exam 6 Nov 2022 Answer Key”

Comments are closed.

error: Content is protected !!