राजस्थान महत्वपूर्ण वन लाइनर
Rajasthan Important One Liner
Q1.राजस्थान का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?
Answer – 30 मार्च (वर्ष 1949)
Q2.राजस्थान की राजभाषा या राज्यभाषा क्या है?
Answer – हिन्दी
Q3.राजस्थान की राजधानी क्या है?
Answer – जयपुर
1727 ई० में महाराज सवाई जयसिंह द्वारा जयपुर को राजस्थान की राजधानी स्थापित किया गया था व वास्तुकार विद्याधर द्वारा इसे डिजाइन किया गया था।
Q4. राजस्थान का राज्य खेल क्या है?
Answer – बास्केटबॉल
Q5. राजस्थान का प्रवेश द्वार कौनसा है?
Answer – भरतपुर
Q6.राजस्थान का पेरिस किस जगह को कहा जाता है?
Answer – जयपुर
Q7.राजस्थान का कश्मीर किसे कहा जाता है?
Answer – उदयपुर
Q8.राजस्थान की सबसे लम्बी नदी कौनसी है?
Answer – चम्बल
Q9.राजस्थान का प्रमुख नृत्य कौनसा है?
Answer – घूमर
Q10.राजस्थान का राज्य गीत कौनसा है?
Answer – केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश
Q11. राजस्थान का राजकीय पक्षी का नाम ?
Answer – गोडावण (Great Indian Bustard)
इस पक्षी वैज्ञानिक नाम अर्दओटिस निग्रिसेप्स (Ardeotis nigriceps) है।
Q12.राजस्थान का राजकीय पशु का नाम?
Answer – ऊँट (Camel) एवं चिंकारा (Indian gazelle)
राजकीय पशु ऊँट का वैज्ञानिक नाम कमेलस (Camelus) है तथा
राजकीय पशु चिंकारा का वैज्ञानिक नाम गैज़ेला बेनेटी (Gazella bennettii) है।
Q13.राजस्थान का राज्य वृक्ष का नाम?
Answer – खेजड़ी (Jand)
राज्य वृक्ष वैज्ञानिक नाम प्रोसोपिस सिनेरारिआ (Prosopis cineraria) है।
Q14.राजस्थान का राजकीय पुष्प का नाम?
Answer – रोहिड़ा (Tecomella)
राजकीय पुष्प वैज्ञानिक नाम टेकोमेला एंड्यूलाटा (Tecomella undulata) है।