भारत के हिस्से को अपने नक्शे में दिखाने वाले प्रस्ताव को नेपाल ने लिया वापिस
कुछ दिनों पहले नेपाल ने एक नया नक्शा प्रकाशित किया था ,जिसमे नेपाल ने भारत के भू भाग को अपने नक़्शे में दिखाया था।जिसके बाद भारत और नेपाल के बीच राजनितिक और कुटनीतिक सम्बन्धो में दरार आने लगी थी।जिसके बाद अब नेपाल ने इसे अपनी संसद में पारित होने के प्रस्ताव से रोक दिया गया है।
नेपाल द्वारा लाये गए इस नये नक्शा को संविधान में जोड़ने के लिए आज संसद में संविधान सशोधन का प्रस्ताव रखा जाना था,लेकिन नेपाल सरकार ने इसे फिलहाल रोक दिया है।नेपाल सरकार ने ऐन मौके पर संसद की कार्यसूची से यह संविधान संसोधन की कार्यवाही को हटा दिया गया।
नेपाल की संसद में आज सत्तापक्ष तथा विपक्षी दल दोनों की सहमति से यह संविधान संसोधन विधेयक को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है तथा संसद की कार्यसूची में से भी हटा दिया गया है।
नेपाली प्रधानमंत्री के पी शर्म ओलीने इस नए नक़्शे के मुद्दे को लेकर अपने मंत्री मंडल तथा विपक्षी दल के नेताओ के साथ राष्ट्रीय सहमति बनाने को लेकर एक बैठक बुलाई थी।इस बैठक में सभी पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने इस मामले को भारत के साथ बातचीत करके सुलझाने का सुझाव दिया था।
नेपाल ने कहा की इस मामले को भारत के साथ वार्तालाप कर के सुलझाया जायेगा।हालांकि भरतीय विदेश मंत्रालय ने पहले ही नेपाल से इस बारे में बातचीत करने की मांग की थी।