उत्तराखंड के प्रमुख ग्लेशियर-

ग्लेशियरों के अन्य नाम - हिमनद,हिमानिया,बर्फ़ की नदी या बमक होता है
  • गंगोत्री हिमनद (Gangotri Glacier)
  • पिंडारी हिमनद (Pindari Glacier)
  • मिलम हिमनद (Milam Glacier)
  • सतोपंथ व भागीरथी हिमनद (Satopanth and Bhagirathi Glacier)
  • खतलिंग हिमनद (Khatling Glacier)
  • चोराबाड़ी हिमनद (Chorabari Glacier)
  • बंदरपूंछ हिमनद (Bandarpunch Glacier

गंगोत्री ग्लेशियर- (उत्तरकाशी)

  • यह उत्तराखंड का सबसे बड़ा हिमनद है जो की 30 किमी लम्बा तथा 2 किमी चौड़ा है
  • यह कई बड़े- छोटे हिमनदों से मिलकर बना है जिनके नाम है – ( रतनवन , चतुरंगी , स्वच्छंद, कैलाश ) है
  • इसी हिमनद के गोमुख नामक स्थान से भागीरथी नदी निकलती है , जिसे  देवप्रयाग के बाद गंगा के नाम से जाना जाता है
  • वैज्ञानिको के अनुसार यह ग्लेशियर प्रतिवर्ष 22.23 मीटर पीछे खिसक रहा है

पिंडारी ग्लेशियर -(बागेश्वर+पिथौरागढ़+चमोली)

  • यह राज्य का दूसरा सबसे बड़ा हिमनद है जो 30 किमी लम्बा तथा 400 मीटर चौड़ा है
  • यह ग्लेशियर त्रिशूल , नंदा देवी, नंदा कोट  पर्वतो के मध्य में स्थित है
  • इस ग्लेशियर से पिंडर नदी का उद्गम होता है

मिलम ग्लेशियर- (पिथौरागढ़)

  • शुद्ध रूप से यह कुमाऊ का सबसे बड़ा ग्लेशियर हैजो 16 किमी लम्बा है।
  • इस ग्लेशियर से पिंडर नदी की सहायक मिलन नदी तथा काली नदी की सहायक गोरी गंगा नदी निकलती है

सतोपंथ व भागीरथी हिमनद- (चमोली)

  • सतोपंथ हिमनद की लम्बाई 13 किमी व भागीरथी हिमनद की लम्बाई 18 किमी है
  • इन दोनों ग्लेशियरों के मुख मिलकर अलकनंदा नदी का उद्गम बनाते है
  • ये दोनों हिमनद नीलकंठ पर्वत के पूर्वी भाग में आराम कुर्सी की भाँति नजर आते है इस  स्थल को अल्कापुरी कहा जाता है

खतलिंग हिमनद- (टिहरी + रुद्रप्रयाग)

  • इस ग्लेशियर के तीन हिमनद (काँठा, सतलिंग,दूध डोडा) मिल जाते है
  • खतलिंग  से  भिलंगना नदी का उद्गम होता है
  • केदारखंड में वर्णित स्फटिक शिवलिंग यही स्थित है यह विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग है

चोराबाड़ी हिमनद- (रुद्रप्रयाग)

  • इस ग्लेशियर से अलकनंदा की सहायक मन्दाकिनी नदी निकलती है
  • इस ग्लेशियर से निर्मित ताल को चौराबाड़ी ताल  या शरवदी ताल या गाँधी सरोवर कहा जाता है

बंदरपूंछ हिमनद-(उत्तरकाशी)

  • इस ग्लेशियर की लम्बाई 12 किमी है
  • यह ग्लेशियर उत्तरकाशी जिले के बंदरपूंछ पर्वत के उत्तरी ढाल में है

उत्तराखंड के प्रमुख ग्लेशियर-

ग्लेशियरस्तिथि
मिलम , काली,नामिक , हीरामणि, पिनौरा,रालम,पोटिंग पिथौरागढ़
सुंदरढूंगा, सुखराम , पिंडारी , कफनी , मैकतोली, बागेश्वर
यमुनोत्री, गंगोत्री, डोरियानी , बंदरपूंछउत्तरकाशी
चौराबाड़ी, केदारनाथ रुद्रप्रयाग
दूनागिरी, हिपराबमक, बद्रीनाथ, संतोंपथ. भागीरथी चमोली
खतलिंगटिहरी

 

Categories: UTTARAKHAND

error: Content is protected !!