Skip to content

Haryana CET Exam 5 Nov 2022 Shift 2nd Answer Key

  • by

Haryana CET Exam 5 Nov 2022 Shift 2nd Answer Key


Haryana Staff Selection Commission (HSSC) द्वारा आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) (Common Entrance Test (CET)) की परीक्षा का आयोजन 05 November 2022 को किया गया। इस पोस्ट में आज हुए प्रश्नपत्र कि उत्तरकुंजी उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission (HSSC) conducted the (Common Entrance Test (CET))  exam on 05 November 2022. In this post the answer key of today’s question paper is available.


परीक्षा (Exam): Haryana CET
परीक्षा आयोजक (Organized): Haryana Staff Selection Commission (HSSC)
कुल प्रश्न (Number of Questions): 100
Paper Language: Hindi/English


Q1. A, B तथा Cने एक व्यापार में क्रमश: ₹ 80,000, ₹40,000/ तथा ₹ 80,000 निवेश किए। छह मास के बाद A चला गया । यदि आठ मास के बाद कुल लाभ ₹40,050 हुआ, तो लाभ में B का भाग कितना है ?
(1) 5,000
(2) 9,000
(3) 8,000
(4) 8,900
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q2.एक बर्तन में 40 लिटर दूध है। इसमें से 4 लिटर दूध निकाल कर उसकी जगह 4 लिटर पानी डाल दिया गया। ऐसा ही कार्य दो बार और किया गया। अब बर्तन में कितना दूध रह गया ?
(1) 28 लिटर
(2) 29-16 लिटर
(3) 26-34 लिटर
(4) 27-36 लिटर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q3. A B से 30% अधिक कुशल है। दोनों एक साथ काम करते हुए, एक कार्य को पूरा करने में कितना समय लेंगे, जबकि A अकेला उस कार्य को 23 दिन में पूरा कर सकता है ?
(1) 20 3/17 hat /4
(2) 15 दिन
(3) 11 दिन
(4) 13 दिन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q4. छः घंटियाँ एक साथ बजती हैं और बाद में क्रमश: 2 सेकण्ड, 4 सेकण्ड, 6 सेकण्ड, 8 सेकण्ड, 10 सेकण्ड तथा 12 सेकण्ड के. अन्तराल से बजती हैं। 30 मिनट में ये छः घंटियाँ एक साथ कितनी बार बजेंगी ?
(1) 15
(2) 16
(3) 4
(4) 10
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q5. दो अभाज्य संख्याओं x और y(x > y) का LCM, 161 है । (3y – x) का मान है :
(1) 1
(2) 2
(3) -2
(4) -1
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q6. यदि m = – 4 तथा n = – 2 हैं, तो m ^ 3 – 3m ^ 2 + 3m + 3n + 3n ^ 2 +n^ 3 overline +n मान होगा :
(1) – 126
(2) – 128
(3) – 120
(4) – 124
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q7. यदि 1/(3 * 718) =0.2689 vec 8 , तो 1 0-0003718 का मान है :
(1) 26890
(2) 0-2689
(3) 2689
(4) 2-689
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q8. 6 1/4 \% धनराशि जो 3 वर्षों में प्रति वर्ष चक्रवृद्धि जबकि ब्याज- संयोजन वार्षिक है, ₹4,913 बन जाती है, ‘ब्याज की दर पर, हैं :
(1) 4,085
(2) 4,096
(3) 3,096
(4) 4,076
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Right Answer – 2

Q9. एक धनराशि को किसी साधारण ब्याज की दर पर 3 वर्ष के लिए निवेश किया गया । यदि इस धनराशि को, उसी समय के लिए 1% अधिक साधारण ब्याज की दर पर निवेश किया जाता, यह धनराशि ₹5,100 अधिक अर्जित करती । यह धनराशि तो :
(1) 1,50,000
(2) 1,70,000
(3) 1,20,000
(4) 1,25,000
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q10. एक समकोण त्रिभुज की एक भुजा की लंबाई, दूसरी भुजा की लंबाई की दुगुनी है तथा कर्ण की लंबाई 10 सेमी है । त्रिभुज का क्षेत्रफल है। :
(1) 40 वर्ग सेमी
(2) 50 वर्ग सेमी
(3) 20 वर्ग सेमी
(4) 33 1/3 वर्ग सेमी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q11. किसी दूरी को तय करते समय A तथा B की चालों में 3 : 4 का अनुपात है । A को गंतव्य स्थान पर पहुँचने के लिए B से 30 मिनट अधिक लगे । A को गंतव्य स्थान पर पहुँचने में लगा समय है :
(1) 2 घंटे
(2) 2 घंटे
(3) 2 घंटा
(4) 1 1/2 dot R
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q12. एक 80 लिटर मिश्रण में दध और पानी का अनुपात 7: 3 है। 15 इस मिश्रण में कितना पानी (लिटर में) डाला जाए जिससे मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2: 1 हो जाए ?
(1) 6
(2) 8
(3) 4
(4) 5
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q13. एक आयताकार कमरे के फर्श की विमाएँ, 4 मी. बढ़ाने पर 4:3 के अनुपात में और 4 मी. घटाने पर 2: 1 के हो जाती हैं। कमरे के फर्श की विमाएँ क्या हैं ? अनुपात में
(1) 18ff * 22ff
(2) 18 hat H .*24 hat H
( 3 ) 12 मी. x 8 मी.
(4) 16 मी. x 12 मी.
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q14. यदि sqrt(2) = 1 * 4142 ^ (A/8) , तो sqrt((sqrt(2) – 1)/(sqrt(2) + 1)) बराबर है :
(1) 0-4142
(2) 0-3652
(3) 0.732
(4) 1.3142
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q15. यदि a, b, c का औसत M तथा ab + bc + ca =0 vec vec 6 , vec vec d a 2, b2, c2 का औसत है :
(1) 6M ^ 2
(2) 9M ^ 2
(3) M ^ 2
(4) 3M ^ 2
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q16. यौगिक के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) यह घटक पदार्थों के गुणधर्मों को दर्शाता है ।
(b) प्रत्येक नए पदार्थ का संघटन सदैव स्थायी होता है ।..
(c) घटकों को केवल रासायनिक या अभिक्रियाओं द्वारा ही पृथक किया जा सकता है । वैद्युत रासायनिक
नीचे दिए गए कूट में से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) (b) तथा (c)
(2) केवल (a)
(3) (a) तथा (b)
(4) (a) तथा (c)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q17. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन कोलॉइडी विलयन के गुणधर्मों के विषय में सही है/हैं ?
(a) कोलॉइड एक विषमांगी मिश्रण
(b) जब कोलॉइड को शांत छोड़ दिया जाता है तब विलेय कण तल पर बैठते हैं अर्थात् कोलॉइड अस्थायी होते हैं
(c) कोलॉइड इतने बड़े होते हैं कि प्रकाश की किरण को प्रकीर्ण करते हैं तथा उसके मार्ग को दृश्य बनाते हैं ।
नीचे दिए गए कूट में से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) (b) तथा (c)
(2) केवल (a)
(3) (a) तथा (b)
(4) (a) तथा (c)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q18. 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फ़ीचर फिल्म श्रेणी में किस फिल्म को ‘सामाजिक मुद्दों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ घोषित किया गया ?
(1) तैलेडांडा ( बिहेडिंग अ लाइफ ) (कन्नड़)
(2) नाट्यम (नृत्य) (तेलुगू)
( 3 ) मंडेला (तमिल)
(4) फ्यूनरल (मराठी)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Right Answer – 4


Q19. ‘जनांकिकीय सक्रमण, एक अवधारणा जिसे फ्रैंक नोटेस्टीन ने 1945 में विकसित किया था, आर्थिक विकास तथा के संबंधों की व्याख्या करती है ।
(1) महामारी में जीवन की हानि
(2) कार्टोग्राफिक सीमाएँ
(3) सामाजिक अपराध दर
(4) जन्म तथा मृत्यु दर
(5), उत्तर नहीं देना चाहते

Q20. सामान्यतया निम्नलिखित में से किसे भूमंडलीकरण का परिणाम नहीं माना जाता है ?
(1) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
(2) बहुपक्षीय व्यापार समझौते
(3) आउटसोर्सिंग
(4) शुल्क अवरोध
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Pages: 1 2 3 4 5
error: Content is protected !!