Haryana CET Exam 06 Nov 2022 Shift 2nd Answer Key
Haryana Staff Selection Commission (HSSC) द्वारा आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) (Common Entrance Test (CET)) की परीक्षा का आयोजन 06 November 2022 को किया गया। इस पोस्ट में आज हुए प्रश्नपत्र कि उत्तरकुंजी उपलब्ध है।
Haryana Staff Selection Commission (HSSC) conducted the (Common Entrance Test (CET)) exam on 06 November 2022. In this post the answer key of today’s question paper is available.
परीक्षा (Exam): Haryana CET
परीक्षा आयोजक (Organized): Haryana Staff Selection Commission (HSSC)
कुल प्रश्न (Number of Questions): 100
Paper Language: Hindi/English
Q1. एक व्यक्ति ने 6,000 की वस्तुएं खरीदी तथा उनमें से आधी 10% लाभ पर बेच दी। शेष को यह कितने प्रतिशत लाभ पर ताकि उसे इस सौदे में कुल 25% लाभ हो ?
(1) 40%
(2) 25%
(3) 30%
(4) 35%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q2. तीन समान घनों को मिलाकर एक पंक्ति में रखा गया। इस प्रकार बने घनाभ के संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल का तीनों घनों के सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफलों के योगफल से अनुपात है :
(1) 7:9
(2) 1/3
(3) 2/3
(4) 5/9
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q3. एक व्यापारी के पास 500 किग्रा चीनी है, जिसका एक भाग वह 8% लाभ पर बेचता है तथा शेष 18% लाभ पर बेचता है। इस पूरे सौदे में उसे 14% लाभ होता है। 8% लाभ पर बेची गई चीनी की मात्रा है :
(1) 180 किग्रा
(2) 300 किग्रा
(3) 220 किग्रा
(4) 200 किग्रा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q4. ₹20,000 चक्रवृद्धि ब्याज पर 2 वर्षों में ₹ 22, 260-50 हो जाता है, जबकि ब्याज वार्षिक संयोजित होता है। ब्याज की दर है :
(1) 6%
(2) 5%
(3) 5-25%
(4) 5.5%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q5. ((75) ^ 3)/(1 – 75) + [75 + (75) ^ 2 + 1] का धनात्मक वर्ग मूल 5.
(1) 4
(2) 1
(3) 2
(4) 3
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q6. 15 पुरुष, 18 महिलाएं और 12 लड़के एक साथ काम करके एक दिन में ₹2070 कमाते हैं। यदि एक पुरुष, एक महिला 6 और एक लड़के के दैनिक वेतन में अनुपात 4 3 2 हो, तो 1 पुरुष, 2 महिलाओं और 3 लड़कों का दैनिक वेतन (₹ में) है :
(1) 240
(2) 135
(3) 180
(4) 205
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q7. यदि ₹ 516 तीन व्यक्तियों A, B, C में इस प्रकार बाँटे जाएँ कि A को B से 25% अधिक और B को C से 25% कम प्राप्त हो, तब C का हिस्सा होगा :
(1) 204
(2) 144
(3) 180
(4) 192
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q8. यदि संख्या, दूसरी संख्या y से 10% कम है तथा संख्या y. 125 से 10% अधिक है, तो x का मान है :
(1) 150
(2) 123-75
(3) 140-55
(4) 143
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q9. 60 पेज की एक हस्तलिपि को कॉपी करने में 8 घंटे लेता जबकि उसी हस्तलिपि को 6 घंटे में कॉपी कर लेता है। उस प्रकार की 100 पेज की एक हस्तलिपि को कॉपी करने में उन कितने घंटे लगेंगे, यदि वह दोनों मिलकर काम करते हैं ?
(1) 14 घंटे
(2) 6 6/7 घंटे
(3) 9 घंटे
(4) 9 5/7 घंटे
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q10. दो मित्रों ने एक व्यापार में क्रमश: ₹ 30,000 तथा ₹ 50,000 लगाए । वर्ष के अन्त में उन्हें ₹ 16,000 लाभ प्राप्त हुआ । लाभ का आधा भाग उन्होंने बराबर-बराबर बाँटा जबकि बाकी आधा भाग, उनकी पूँजियों के अनुपात में बाँटा गया। प्रत्येक को कितना-कितना लाभ मिला ?
(1) 7,500, 8,500
(2) 7,000, 9,000
(3)7,200, 8,800
(4) 7,400,8,600
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q11. एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी 100 किमी / घंटा की औसत चाल से चलती है तथा हर 75 किमी के बाद 3 मिनट के लिए रुकती है । प्रस्थान बिन्दु से 600 किमी पर अपने गंतव्य पर पहुँचने के लिए यह कितना समय लेती है ?
(1) 6 घंटे 30 मिनट
(2) 6 घंटे 21 मिनट
(3) 6 घंटे 24 मिनट
(4) 6 घंटे 27 मिनट
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q12. 10,000 के निकटतम की दो संख्याएँ जो 2, 3, 4, 5, 6 तथा 7 12 से विभाजित होती हैं, है
(1) 10080, 10340
(2) 9660, 10080
(3) 9320, 10080
(4) 9660, 10060
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q13. 100 या 100 से कम हरों वाली सभी उचित भिन्नों का योगफल होता है :
(1) 2475
(2) 22 1/4
(3) 1925
(4) 2124
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q14. f_{G} * 1 ^ 2 + 2 ^ 2 + 3 ^ 2 +…+10^ 2 =385 hat hat 8 , at
( 2 ^ 2 + 4 ^ 2 + 6 ^ 2 +…+20^ 2 ) बराबर है।
(1) 385 * 385
(2) 770
(3) 1540
(4) 1155
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q15. vec a * a ^ 2 + b ^ 2 + c ^ 2 – ab – bc – ca =0 hat a , a:b:et:
(1) 2/1 / 1
(2) 1/1 / 2
(3) 1/1 / 1
(4) 1/2 / 1
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q16. प्रसिद्ध महाकाव्य रामायण में सीता नामक चरित्र के जन्म पर किस कला विधा का नाम पड़ा है ?
(1) मिथिला
(2) वनभी
(3) गोंड
(-4) मण्डोला
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q17. ‘महारत्न’, ‘नवरत्न’ और ‘लघुरा (मिनीशन)’ भारत में किस वर्गीकरण है ?
(1) विशेष आर्थिक क्षेत्र
(2) नागरिक सम्मान
(3) सरकारी क्षेत्र एकक
(4) खनिज समृद्ध क्षेत्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q18. अंतर्राष्ट्रीय अपराध का मुकाबला करने के लिए सीमा पार पुलिस समन्वय में सहायता करने वाले अंतर्राष्ट्रीय संगठन का क्या नाम है ?
(1) सेफ्टीकॉम
(2) नाटो
(3) इंटरपोल
(4) पोलक्राई
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q19. एंथ्रेसाइट क्या है ?
(1) यह वाणिज्यिक प्रयोग में सर्वाधिक लोकप्रिय कोयला है।
(2) यह एक निम्न कोटि वाला भूरा कोयला होता है।
(3) यह मुलायम और नमी की उच्च मात्रा वाले कोयले का एक रूप है।
(4) यह सर्वोत्तम गुण वाला कठोर कोयला है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Q20. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु मध्यम अभिक्रियाशील धातु है ?
(1) पोटैशियम (K)
(2) आयरन (Fe)
(3) कैल्शियम (Ca)
(4) ऐलुमिनियम (Al)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते