अमेरिका में एक वैक्सीन के रिजल्ट पॉजिटिव आने से लोगो की उम्मीदे और हौसला दोनों बढ़ गए है।एक दवा कंपनी माँडर्ना ने वैक्सीन बनाई थी जिसे सोमवार को आठ लोगों में ट्रयल के रूप में दिया गया था।जिसका परिणाम पॉजिटिव आया है।यह अमेरिका की पहली वैक्सीन है ,जिसका टेस्ट इंसान में किया गया है।
नेव्योर्क टाइम्स के मुताबिक ,यह अमेरिका की पहली वैक्सीन है ,जिसका टेस्ट इंसान में किया गया है।मार्च महीने की शुरुवात में आठ को ट्रियल के रूप वैक्सीन दी गयी थी।इन सभी लोगो को इस वैक्सीन के 2 ड़ोज दिए गए थे।
दवा कंपनी का कहना है की वैक्सीन असरदार और सुरक्षित मालूम होती है,तथा वायरस के खिलाफ इम्यून रिस्पांस पैदा करती हुई दिखाई दे रही है।
हालांकि ये वैक्सीन अभी कंपनी द्वारा ट्रायल के रूप में सिर्फ स्वस्थ लोगो में किया गया था।इन सभी लोगो की बॉडी में जो एंटीबाडी मिले,लैब में इंसानों के सेल्स पर उनका परीक्षण किया गया ,और देखा गया की एंटीबाडी वायरस को बढ़ने से रोक पा रहे है।
वैक्सीन दिए जाने के बाद इन सभी लोगो में एंटीबाडी का स्तर उतना ही पाया गया जितना कोरोना से सही हुए व्यक्ति में पाया जाता है।परन्तु अभी भी इस वैक्सीन के बारे में सिमित जानकारी होने की वजह से अभी भी इसके सफल होने की आशंका बनी हुई है।
कंपनी का कहना है की पहले फेज पूरा होने के बाद अब वह दुसरे फेज में इसका डोज 600 लोगो को देगी और उन सभी पर इसका ट्रायल किया जायेगा।इस फेज के पूरा होते ही जुलाई में इसका तीसरा फेज शुरू कर दिया जायेगा,जिस फेज में इसका ट्रॉयल हजारों लोगो में किया जायेगा।
कंपनी का यह भी कहना है की यदि ये तीनों फेज में सफल हो जाती है तो साल के अंत तक या फिर 2021 के शुरुवाती महीनो में इसको बड़े पैमाने में बनाकर लोगो के लिए उपलब्ध हो सकती है।