कोरोना पॉजिटिव मरीजों को यदि 11 दिन हो गए तो नहीं फैलेगा कोरोना


कोरोना को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है।वैज्ञानिकों  ने बताया है की यदि किसी व्यक्ति को कोरोना है तो 11 दिन बाद उससे संक्रमण नहीं फैलता है।nypost.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर नेशनल सेंटर फॉर इन्फेक्शन डिजीजेज (NCID) एंड अकेडमी ऑफ़ मेडिसीन की स्टडी में ये पता चला की 11 दिन बाद कोरोना नहीं फैलता।

 

अभी तक की जानकारी के अनुसार ये ही माना जा रहा था की, यदि कोई मरीज कोरोना पॉजिटिव है तो वो जब तक सही नहीं हो जाता तब तक उससे संक्रमण फ़ैल सकता है,लेकिन अब ऐसा नहीं है

 

इसी रिपोर्ट में यह भी पता चला है की कोरोना के लक्षण दिखने के 2 दिन पहले से ही व्यक्ति संक्रमण फैला सकते हैजो एक चिंता का विषय है

 

स्टडी होने के बाद वैज्ञानिकों ने यह भी बतया की किसी भी कोरोना मरीज में इसके लक्षण दिखने के 7 से 10 दिन बाद तक संक्रमण फ़ैलाने की क्षमता होती है


 

Categories: corona

error: Content is protected !!