कम्प्युटर एक परिचय


Computer introduction


  • कम्प्यूटर शब्द का जन्म अंग्रेजी भाषा के शब्द ‘Compute’ से हुई है।
  • ‘Compute’ शब्द का गणना करना अर्थ होता है।
  • हिंदी भाषा में कम्प्यूटर को अभिकलित्र या सगंणक भी कहा जाता है।
  • कम्प्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक यन्त्र है जो अत्यंत तीव्रगति से गणनाएँ करने में सक्षम है।

Computer full form –
C- Common
0- Operative
M- Machine
P- Purposely
U- Used for
T- Technological &
E- Educational
R- Research

कम्प्यूटर का इतिहास (History of computer) –

  • विश्व में चीन ने सवप्रथम गणना यंत्र अबेकस(ABACUS) का अविष्कार किया था।
  • अबेकस(ABACUS) की सहायता से बड़ी संख्या और आंकड़े की गणना की जा सकती थी तथा इसकी सहायता से अंकगणित इत्यादि कर सकते थे।
  • इसका आविष्कार लगभग 5000 साल पहले चीन में हुआ था।
  • फ्रांस के एक गणितज्ञ लेज पास्कल ने 17वीं शताब्दी में एक यांत्रिक अंकीय गणना यंत्र का आविष्कार सन् 1645 में किया था।
  • यह मशीन केवल जोड या घटा सकती थी जिसकी वजह से इस मशीन को एडिंग मशीन कहा जाता है।

नैपियर बोन्स (Napier’s Bones) –

  • सर जॉन नेपियर ने 1616 में एक गणना उपकरण का आविष्कार किया तथा इसका नाम नैपियर बोन्स (Napier’s Bones) रखा गया था।
  • इस यंत्र का उपयोग से जोड़ (Addition), घटाव (Subtraction), गुणा (Multiplication) और भाग (Division) के लिए किया जाता था।
  • यह यंत्र आयताकार छड़ का एक सेट से बनाया गया था।

पास्‍कलाइन (Pascaline) –

  • एबाकस तथा नेपियर बोन्स के आविष्कार के बाद सन् 1642 में ब्लेज़ पास्कल ने पास्‍कलाइन का आविष्कार किया था।
  • पास्‍कलाइन एक यांत्रिक मशीन था।
  • पास्‍कलाइन में आठ चलने वाले पहियों के साथ एक आयताकार बॉक्स शामिल था।
  • यह एक ऐसा यंत्र था जो 10, 100 और 1000 के साथ जोड़ने, घटाने में सक्षम था।
  • पास्‍कलाइन अबेकस की अपेक्षा अधिक गति से गणना करता था तथा ये पहला मैकेनिकल कैलकुलेटर था।

जेफाईस लूम (JacquardLoom) –

  • फ्रांसीसी बुनकर जोसेफ सन् 1801 में ने कपड़े बुनने के लिए एक लूम का आविष्कार किया था।
  • यह लूम एक ऐसा आविष्कार था जो,कपड़ों में स्वतः ही पैटर्न (Design) देता था।

डिफ्रेन्सियल इंजन (Differential Engine) –

  • पास्कलिन से प्रेरणा लेते हुए सन् 1822 में चार्ल्स बेबेज ने एक मशीन का निर्माण किया था।
  • इस मशीन को डिफ्रेन्सियल इंजन कहा गया था।
  • डिफ्रेन्सियल इंजन में गियर और शाफ्ट लगे हुए थे यह मशीन भाप से चलती थी।

होलेरीथ सेंसस टेबुलेटर (Hollerith Census Calculator) –

  • सन् 1890 में कम्प्यूटर के इतिहास में एक और महत्वपूर्ण घटना हुई यह थी अमेरिका की जनगणना का कार्य।
  • सन् 1890 से पूर्व जनगणना का कार्य पारम्परिक तरीकों से किया जाता था।
1. आइकेन और मार्क -1 (Aiken and Mlark1)-
  • सन् 1940 में Electromechanical Computing का दौर पूरी तरह से आ चूका था।
  • आई बी एम के चार शीर्ष इजीनियरों व हॉवर्ड आईकैन से सन् 1944 में एक आविष्कार कर एक मशीन को बनया था जिसका आधिकारिक नाम Automatic Sequence Controlled Calculator रखा था।
2. ABC 
3. The ENIAC (1993-46) –
  • Electronic Numerical Integrator and Calculator
4. The EDVAC (1946-52) –
  • Electronic Discrete Variable Automatic Computer
5. The EDSAC (1947-49) –
  • Electronic Delay Storage Automatic Calculator
6.The UNIVAC-I (195l) –
  • Universal Automatic Computer
  • यह पहला डिजिटल कम्प्यूटर जिसका उपयोग व्यापार करने के लिए किया गया था।
  • इस कंप्यूटर को IBM ने 701 Commercial Computer से तैयार करा था।
Categories: Computer

error: Content is protected !!