Skip to content

चीन से निकल कर भारत आने वाली कम्पनियों के कारण बौखलाया ड्रैगन

  • by

चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस की चपेट में अभी पूरी दुनिया है।जिसकी वजह से लोग अपने घरो में कैद होकर रह गए है।इसी वायरस की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है तथा बहुत से लोग अभी भी इस बीमारी के शिकार है और ये बीमारी लगातार बढ़ने में है।वायरस के कारण देशों की आर्थिक स्थिति ख़राब होने में है।जैसे ही दुनिया को ये पता चला की चीन ही इस वायरस के लिए जिमेदार है वैसे ही कई कम्पनियों ने चीन से निकलकर भारत व् अन्य देशों में जाना शुरू कर दिया है।इन ही सब चीजो से चीन बौखलाया हुआ है।

अब एक- एक कर कई कम्पनियां चीन से निकल कर भारत आ रही है।अब यइन  सब कम्पनियों ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का ऐलान कर दिया है।जिसकी वजह से चीन भारत से चिड़ा पड़ा है।चीनी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के एक लेख में यह लिखा था  की लॉकडाउन में अर्थव्यवस्था ख़राब होने के बाद भी भारत बहुत बड़ा सपना देख रहा है,लेकिन भारत चीन की बराबरी नहीं कर पायेगा।इसी लेख में चीनी पत्र ने  चीन की तुलना भारत से करने में वेस्टर्न मिडिया को दलाल बता दिया है।

जर्मनी की जूता कंपनी ने अपनी  मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चीन से हटाकर उत्तर प्रदेश के आगरा में शिफ्ट करने की बात कही है।साथ ही  एप्पल और ओप्पो जैसी बड़ी मोबाइल कम्पनियों ने भी भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लाने की  बात कही है।जानकारी यह भी है कि करीब 1000 कम्पनियां चीन से निकलना चाहती है।

error: Content is protected !!