टूअर ऑफ ड्यूटी – अब आम नागरिक का भी सेना में जाने का सपना होगा सच –
भारतीय सेना आम नागरिकों को सेना में आकर देश की तीन साल के लिए सेवा करने के मौका पर विचार कर रही है।इसे ‘टूअर ऑफ़ ड्यूटी’ का नाम दिया गया है।’टूअर ऑफ़ ड्यूटी’ के मुताबिक यह अनिवार्य ड्यूटी की तरह नहीं होगी बल्कि कुछ स्पेसल पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली जाएंगी।इच्छुक युवा जो देश सेवा में अपना योगदान देना चाहते है ,वो इन पोस्टो के लिए आवेदन कर सकते है।इसमें भी चयन प्रक्रिया होगी जिसमे कोई भी छुट नहीं दी जाएगी।यदि आपका इसमें चयन हो जाता है तो आपको लगातार तीन वर्षो तक भारतीय सेना की सारे रूल्स एंड रेगुलेशन के साथ ड्यूटी करनी होगी जैसे अभी भारतीय सैनिक करते है।
स्तर-
ऑफिसर और जवान दोनों स्तरों पर मिलेगा मौका।
आर्मी प्रवक्ता कर्नल आनंद ने बताया की भारतीय सेना के उच्च स्तर में इस प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है।अभी इसे ट्रायल बेस पर जवान और ऑफिसर दोनों स्तरों में लागू किया जा सकता है।शुरुवात में ट्रायल के लिए कुछ वैकेंसी निकालकर देखा जायेगा यदि सफलता मिली तो फिर इसके विस्तार में विचार किया जायेगा।
प्रस्ताव के अनुसार युवाओं को तीन साल के लिए सेना से ज्वाइन कराना कॉस्ट इफेक्टिव भी होगा।इसमें और सेना की सर्विसों के मुकाबले खर्चा भी कम होगा और बचे हुए बजट को सेना को आधुनिकरण करने के लिए इस्तमाल किया जायेगा।अभी एक जवान 17 साल बाद सेना से रिटायर होता है।यदि 3 साल के लिए जवान सेना में रहा तो उस जवान में खर्चा भी काफ़ी कम होगा और करोड़ो रूपये बचाए जा सकते है।