Skip to content

कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine)

कोविशील्ड वैक्सीन


Covishield Vaccine


  • कोविशील्ड वैक्सीन को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका ने मिलकर तैयार किया है।
  • भारत में इसका उत्पादन पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में हो रहा है।
  • कोविशील्ड वैक्सीन को भारत में बनाना एक तरह का सौदा है जिसमें प्रति वैक्सीन की आधी कीमत ऑक्सफ़ोर्ड के पास जाती है।
  • कोविशील्ड वैक्सीन दुनिया की सबसे लोकप्रिय वैक्सीन में से है क्योंकि कई देश कोविशील्ड वैक्सीन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • कोविशील्ड म्यूटेंट स्ट्रेन्स (अर्थात रूप बदले हुए वायरस) के खिलाफ सबसे असरदार और प्रभावी है।
  • कोवीशील्ड एक वायरल वेक्टर टाइप की वैक्सीन है।
  • कोविशील्ड को सिंगल वायरस के जरिए बनाया गया है।
  • कोविशील्ड वैक्सीन चिम्पैंजी में पाए जाने वाले एडेनोवायरस (चिंपैंजी के मल में पाया जाने वाला वायरस) ChAD0x1 से बनी है।
  • ये वही वायरस है जो चिंपैंजी में होने वाले जुकाम का कारण बनता है लेकिन इस वायरस की जेनेटिक सरंचना COVID के वायरस से मिलती है इसलिए एडेनो-
  • वायरस का उपयोग कर के शरीर मे एंटीबॉडी बनाने को वैक्सीन इम्युनिटी सिस्टम को प्रेरित करती है।
  • कोवीशील्ड वैक्सीन को WHO (World Health Organization) ने मंजूरी दी है।
  • इसकी प्रभाविकता या इफेक्टिवनेस रेट 70 फीसदी है।
  • कोवीशील्ड वैक्सीन कोरोना के गंभीर लक्षणों से बचाती है।
  • ये व्यक्ति को वेन्टिलर पर जाने से भी बचाती है।
  • कोवीशील्ड वैक्सीन का रख-रखाव काफ़ी आसान है क्योंकि यह लगभग 2° से 8°C पर कहीं भी ले जाई जा सकती है इसलिए इसकी उपयोग में लाने के बाद बची हुई वैक्सीन की वायल को फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है।
error: Content is protected !!